समस्तीपुर : बिहार बोर्ड ने इंटर परीक्षा का रिजल्ट घोषित कर दिया है। समस्तीपुर जिले में तीनों संकाय में जिला टॉपर में छात्राओं ने बाजी मारी है। टॉप तीन की सूची में छात्राओं की संख्या अधिक है। जिसमें आठ छात्राएं व दो छात्र शामिल है। समस्तीपुर जिले में विज्ञान, कला एवं वाणिज्य संकाय के लिए जिला टॉप तीन की सूची बिहार बोर्ड की तरफ से जारी की गई है।
जिसके अनुसार विज्ञान संकाय में प्लस टू राजकीयकृत जनार्दन सिंह तारिणी उच्च विद्यालय रासपुर की स्नेहा कुमारी ने 470 अंक प्राप्त कर प्रथम स्थान, राजकीय कृत भागवत ठाकुर इंटर विद्यालय किशनपुर के विवेक कुमार ने 468 अंक प्राप्त कर द्वितीय स्थान, उत्क्रमित उच्च माध्यमिक विद्यालय रमैया भदैया मोहिउद्दीननगर की बबली कुमारी ने 467 अंक प्राप्त कर तृतीय स्थान व राजकीय कृत उच्चतर माध्यमिक विद्यालय हसौली कोठी के गौरव कुमार राज ने 467 अंक प्राप्त कर तृतीय स्थान प्राप्त किया है।
वही वाणिज्य संकाय में आरबी कॉलेज दलसिंहसराय की कशिश भारती ने 468 अंक प्राप्त कर प्रथम स्थान, प्लस टू सर्वोदय उच्च विद्यालय चांदचौर मथुरापुर की नजरीन खातून ने 462 अंक प्राप्त कर द्वितीय स्थान, बीआरबी कॉलेज की अस्मिता रानी ने 461 अंक प्राप्त कर तृतीय स्थान प्राप्त किया है। वहीं कला संकाय में प्लस टू राजकीय कृत रघुनंदन सेठ उच्च विद्यालय सिंघिया घाट की रोशनी कुमारी ने 460 अंक प्राप्त कर प्रथम स्थान, एएनडी कॉलेज शाहपुर पटोरी की नीलिमा स्मृति ने 458 अंक प्राप्त कर द्वितीय स्थान व आरबी कॉलेज दलसिंहसराय की अनामिका पोद्दार ने 456 अंक प्राप्त कर तृतीय स्थान प्राप्त किया है।
बेंगलुरु से कामाख्या जा रही एसी सुपरफास्ट एक्सप्रेस सुपरफास्ट एक्सप्रेस के कुल 11 डिब्बे कटक-नेरगुंडी…
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े समस्तीपुर : मंडल भंडार डिपो में वरिष्ठ मंडल…
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े समस्तीपुर : समस्तीपुर जिले के वारिसनगर प्रखंड अंतर्गत…
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े समस्तीपुर : चैत्र शुक्ल प्रतिपदा के दिन चैती…
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े समस्तीपुर : होली मिशन हाई स्कूल समस्तीपुर के…
बिहार की राजधानी पटना से बड़ी खबर सामने आई है। IGIMS के प्राचार्य डॉ रंजीत…