श्री रामचंद्र सेवा ट्रस्ट द्वारा चंदौली में आयोजित होगा सम्मान समारोह
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े
समस्तीपुर : 29 मार्च 2025 को समस्तीपुर जिले के चंदौली चौक चकहाजी में श्री रामचंद्र सेवा ट्रस्ट द्वारा सम्मान समारोह का आयोजन किया जाएगा। इस समारोह के मुख्य अतिथि सूचना एवं जनसंपर्क विभाग, बिहार सरकार के मंत्री सह कल्याणपुर विधानसभा के विधायक महेश्वर हजारी होंगे। सम्मान समारोह में मेधावी छात्रों को उनके उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए सम्मानित किया जाएगा। श्री रामचंद्र सेवा ट्रस्ट के संस्थापक और श्री रामचंद्र हॉस्पिटल समस्तीपुर के निदेशक सुप्रसिद्ध चिकित्सक डॉ. मनोज सिंह ने कहा, यह सम्मान समारोह मेधावी छात्रों के संघर्ष और मेहनत को सम्मानित करने का एक प्रयास है।
इस प्रकार के आयोजन बच्चों के मनोबल को बढ़ाने के साथ-साथ उन्हें आगे और बेहतर करने के लिए प्रेरित करते हैं। डॉ. सिंह ने बिहार के लोकप्रिय मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार जी की भी सराहना की। उन्होंने कहा, मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार जी ने हमेशा शिक्षा, स्वास्थ्य और समाज कल्याण के क्षेत्र में उत्कृष्ट पहल की है। उनके नेतृत्व में बिहार में शिक्षा के स्तर में उल्लेखनीय सुधार हुआ है। यह समारोह न केवल मेधावी छात्रों के लिए प्रेरणा का स्रोत होगा, बल्कि समाज में शिक्षा और मेहनत की महत्वता को भी उजागर करेगा।