Samastipur

समस्तीपुर के ताजपुर, मुसरीघरारी और दलसिंहसराय होकर गुजरेगा ग्रीनफील्ड रक्सौल-हल्दिया 6 लेन एक्सप्रेस-वे, 60 हजार करोड़ होंगे खर्च

समस्तीपुर :- अब बिहार से पश्चिम बंगाल, झारखंड व नेपाल तक की दूरी काफी कम हो जाएगी और कम समय में आवागमन सुनिश्चित होगा। पश्चिम बंगाल, बिहार, झारखंड व नेपाल के बीच कारोबार को बढ़ावा देने व यात्रा को सुगम बनाने के लिए बिहार के रक्सौल से पश्चिम बंगाल के हल्दिया पोर्ट तक ग्रीनफील्ड एक्सप्रेस-वे निर्माण किया जाएगा।

इसके डीपीआर को केन्द्रीय परिवहन मंत्रालय से स्वीकृति मिलते ही निर्माण के लिए एन‌एच‌एआइ ने प्रकिया शुरू कर दी है। 60 हजार करोड़ की लागत से छह लेन का 719 किमी लंबा इस एक्सप्रेस-वे को वर्ष 2028 तक पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है। इस सड़क के बनने से रक्सौल से देवघर, कोलकाता, रांची समेत अन्य जगहों का सफर काफी आसान हो जाएगा।

इसके साथ ही पटना और कोलकाता जैसे बड़े शहरों तक की यात्रा सरल और आरामदायक हो जाएगी। इससे व्यापार और पर्यटन को भी लाभ होगा। मंजूरी मिलते ही भूमि अधिग्रहण का कार्य शुरू कर दिया गया है। इस हाईवे के बनने से नेपाल व भारत के बीच परिवहन व व्यापार को बढ़ावा मिलेगा।

देवघर में यह सड़क 65 किमी होगी और दुमका में 50 किमी होगी। वहीं रक्सौल-हल्दिया एक्सप्रेसवे बिहार के पूर्वी चंपारण, शिवहर, सीतामढ़ी, मधुबनी, समस्तीपुर, बेगूसराय, बिहार शरीफ, लखीसराय,पूर्वी चंपारण, मुजफ्फरपुर, सारण, पटना, जमुई और शेखपुरा, बांका से होकर गुजरेगी। इस एक्सप्रेसवे से बिहार, झारखंड, और पश्चिम बंगाल के बीच व्यापार सुगम होगा।

एक्सप्रेसवे का उद्देश्य नेपाल सीमा पर स्थित रक्सौल को हल्दिया बंदरगाह से जोड़ना है, जिससे भारत और नेपाल के बीच व्यापार और परिवहन में सुधार होगा। यह बिहार, झारखंड और पश्चिम बंगाल राज्यों से होकर गुजरेगा, जिससे इन क्षेत्रों में आर्थिक विकास और औद्योगिक गतिविधियों को बढ़ावा मिलेगा।

इस परियोजना के तहत गंगा नदी पर एक नया पुल भी बनाया जाएगा, जो बेगूसराय और सूर्यगढ़ा के बीच स्थित होगा। यह एक्सप्रेसवे बिहार और झारखंड को सीधे हल्दिया बंदरगाह से जोड़ेगा, जिससे एक नया औद्योगिक गलियारा विकसित होगा और क्षेत्र में बुनियादी ढांचे में सुधार होगा।

रक्सौल-हल्दिया एक्सप्रेसवे के निर्माण से पटना और कोलकाता जैसे प्रमुख शहरों तक यात्रा का समय कम होगा। इससे व्यापार, पर्यटन और आर्थिक गतिविधियों में वृद्धि होगी। रक्सौल-हल्दिया एक्सप्रेसवे बिहार में एक्सेस कंट्रोल्ड एक्सप्रेसवे होगा जो यूपी के पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे की तरह ही होगा। इस हाईवे पर कई बड़े पुल का भी निर्माण होगा। इसके तहत गंगा नदी पर बेगूसराय व सूर्यगढ़ा को जोड़ने के लिए एक पुल बनाने का भी प्रस्ताव है। इसके बनने से देवघर से पटना व कोलकाता लोग महज तीन घंटे में यात्रा पूरी कर सकेंगे। बेगूसराय में मटिहानी-शाम्हो पुल को ग्रीन फील्ड प्रोजेक्ट से जोड़ा गया है।

मटिहानी से लखीसराय तक बनने वाला उक्त पुल अब हल्दिया रक्सौल एक्सप्रेस वे का हिस्सा होगा। एनएचएआई से मिली जानकारी के अनुसार फिलहाल इस प्रोजेक्ट का काम थोड़ा धीमा इसलिए किया गया है कि हल्दिया- रक्सौल एक्सप्रेस वे बेगूसराय से होकर गुजरने वाली है। यह समस्तीपुर में ताजपुर, मुसरीघरारी, सातनपुर, दलसिंहसराय होते हुए बेगूसराय से शाम्हो, सूर्यगढ़ा पुल को पार करते हुए मलयपुर, बांका के कटोरिया में होते मोहनपुर देवघर निकलेगी। जबकि पूर्वी चंपारण में रक्सौल से आगे नरकटिया, लखौरा, रामपुर, चिरैया का खड़तरी, रामपुर मनोरथ, मधुबन, तेतरिया होते शिवहर के बाद मीनापुर, मुजफ्फरपुर प्रवेश करेगी। शिवहर में करीब 28 किमी की दूरी तय करेगी।मीनापुर मुजफ्फरपुर के बाद समस्तीपुर, बेगुसराय, लखीसराय, मुंगेर, जमुई, बांका, देवघर होते हल्दिया बंदरगाह पहुंचेगी।

Avinash Roy

Recent Posts

कानू समाज को टिकट देने के बाद सोनपापड़ी लूट लेगा विपक्ष, मंत्री नित्यानंद राय के निशाने पर कौन?

यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े  केंद्रीय गृह राज्यमंत्री नित्यानंद राय ने कहा है…

9 minutes ago

लाल मंजन या गुल से दांत साफ करते हैं तो सावधान! क्या कहते हैं डॉक्टर, जान लें

यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े बचपन से ही लाल दंत से लेकर गुल…

31 minutes ago

बिहार के मोतिहारी में धमाके से दहशत, घर में ब्लास्ट के बाद पुलिस और FSL की टीम पहुंची

बिहार के मोतिहारी जिले में एक घर में जोरदार ब्लास्ट हुआ है। इस धमाके की…

58 minutes ago

अभी 5 दिन और दिल्ली एम्स में भर्ती रहेंगे लालू यादव, जानिए उनके हेल्थ की ताजा जानकारी

यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े  आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव दिल्ली एम्स में…

2 hours ago

समस्तीपुर में शहीदों को संस्मरण कर शुरू हुआ अग्निशमन सेवा सप्ताह

यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े  समस्तीपुर : शहीदों को स्मरण कर जिले में…

3 hours ago

पुत्र के निधन पर पूर्व विधायक को सांत्वना देने पहुंचे राजद के एमएलए आलोक मेहता व अख्तरूल इस्लाम शाहीन

यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े   समस्तीपुर/उजियारपुर :- देसुआ मिडिल स्कूल के एचएम व…

5 hours ago