समस्तीपुर Town

नजर हर खबर पर…

SamastipurNEWS

बचपन बचाओ आंदोलन को लेकर कर्मभूमि एक्सप्रेस में चलाया गया रेस्क्यू अभियान

समस्तीपुर : बचपन बचाओ आंदोलन को लेकर समस्तीपुर जंक्शन पर 12407 कर्मभूमि एक्सप्रेस के सामान्य कोचों में जांच पड़ताल अभियान चलाया गया। इस दौरान बीबीए के शिव पूजन कुमार, चाइल्डलाइन समस्तीपुर कमलेश कुमार, आरपीएफ एसआई पीके चौधरी, जीआरपी एसआई ज्वाला प्रसाद, सीआईबी के एएसआई आकाश रंजन कुमार इस जांच अभियान में शामिल रहे। हालांकि किसी बच्चे का रेस्क्यू नहीं किया गया। इस संबंध में कोच में यात्री आपस में चर्चा करते नजर आए। बचपन बचाओ आंदोलन समिति के डिस्ट्रिक्ट को-ऑर्डिनेटर शिवपूजन कुमार ने बताया कि इस तरह ट्रैफिककर के विरुद्ध लगातार आरपीएफ व जीआरपी के सहयोग से अभियान चलाया जाएगा।

ProductMarketingAdMaker 14102019 08231020201015 075150