Samastipur

प्राथमिक उप-स्वास्थ्य केंद्र पर ग्रामीणों ने कर रखा है अतिक्रमण, पहुंच पथ नहीं होने से लोगों को स्वास्थ्य सुविधा का नहीं मिल पा रहा है लाभ

IMG 20241130 WA0079IMG 20241130 WA0079

समस्तीपुर : बिहार में बेहतर स्वास्थ्य व्यवस्था उपलब्ध कराने को लेकर सरकार भले ही लाख दावे कर ले, लेकिन जमीनी हकीकत कुछ और ही बयां कर रही है। समस्तीपुर जिले के बिथान प्रखंड से एक ऐसी ही तस्वीर सामने आई है, जो स्वस्थ्य व्यवस्था की कलाई खोलने के लिए काफी है।

जिला मुख्यालय से 60 किलोमीटर दूर बिथान प्रखंड के सखवा पंचायत स्थित प्राथमिक उपस्वास्थ्य केंद्र की यह तस्वीर है। इस उपस्वास्थ्य केंद्र तक पहुंचने के लिए रास्ता तक नही है। स्वास्थ्य केंद्र के भवन को स्थानीय लोगों ने अतिक्रमण कर रखा है। ग्रामीण भवन का उपयोग जलावन और मवेशी का चारा रखने के लिए करते है। उपस्वाथ्य केंद्र तबेले में तब्दील हो चुका है। आस पास के लोग अपने पशु को बांध कर रखते है। जिस कारण लगभग दस हजार की आबादी उपस्वास्थ्य केंद्र का लाभ नहीं ले पा रहे हैं। इस उपस्वास्थ्य केंद्र में तीन महिला स्वास्थ्य कर्मी कार्यरत है। लेकिन स्वास्थ्य कर्मी उपस्वास्थ्य केंद्र की बजाय सामुदायिक भवन पर इलाज के नाम पर खानापूर्ति करते है।

स्थानीय लोगों का कहना है कि इस उपस्वास्थ्य केंद्र तक पहुंचने के लिए कोई रास्ता नही है। अस्पताल में पदस्थापित कर्मी कभी सामुदायिक भवन तो कभी किसी ग्रामीण के दरवाजे पर बैठ कर इलाज करते है। गांव के लोग निजी अस्पताल या हसनपुर और बिथान प्रखंड स्थित सरकारी अस्पताल का रुख करना पड़ता है।

वहीं पंचायत समिति सदस्य मधु कुमारी का कहना है की उप स्वास्थ्य केंद्र तक पहुंच पथ नहीं होने के कारण लोगों को स्वास्थ्य सुविधा का लाभ नही मिल पा रहा है। यहां तैनात कर्मी दर-दर भटक रहे हैं। उपस्वास्थ्य केंद्र की पुरानी भवन जर्जर हो चुकी थी। जिसके बाद नए भवन का निर्माण कराया गया, लेकिन उस अस्पताल तक पहुंचने के लिए कोई रास्ता नही है। इस संबंध में कई बार जनप्रतिनिधि से लेकर अधिकारियों तक शिकायत की गई लेकिन अब तक कोई ठोस पहल नही हुई है।

वहीं सिविल सर्जन डॉ एसके चौधरी का बताना है कि पंचायत में पहले एचएससी था जिसका भवन जर्जर हो चुका था। जिसको तोड़कर एचडब्ल्यूसी का निर्माण कराया गया है। लेकिन अब तक नया भवन उन्हें हस्तांतरित नही कराया गया है। अस्पताल तक पहुंचने के लिए पहुँच पथ नही है। इसको लेकर स्थानीय प्रशासन से अनुरोध कर जल्द उसे संचालित किया जाएगा।

लेकिन बड़ा सवाल है कि लाखों रुपये खर्च कर भवन का निर्माण करने के पहले पहुंच पथ का ध्यान क्यों नही रखा गया। भवन बने वर्षों बीतने के बाबजूद स्वास्थ्य विभाग की तरफ से पहल क्यों नहीं की गई।

Avinash Roy

Recent Posts

समस्तीपुर रेल कारखाना स्टोर में वर्ष-2025 के प्रथम पीएनएम बैठक का किया गया आयोजन

यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े समस्तीपुर :- कारखाना स्टोर में वर्ष 2025 के…

2 hours ago

BPSC TRE 4 परीक्षा 10 अगस्त से पहले होगी, शिक्षा मंत्री ने बिहार शिक्षक भर्ती पर दिए निर्देश

बिहार में सरकारी शिक्षक बनने की चाह रखने वाले बेरोजगार युवाओं के लिए अच्छी खबर…

3 hours ago

समस्तीपुर में PM आवास दिलाने के नाम पर बिचौलियों का बोलबाला, 20 से 25 हजार रुपये में काम करा देने का लेते हैं ठेका

यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े  समस्तीपुर :- प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) में लाभुकों…

4 hours ago

BPSC पेपर लीक में जेल जा चुके डीएसपी रंजीत रजक नौकरी पर लौटेंगे, निलंबन रद्द हुआ

बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) की 67वीं संयुक्त प्रारंभिक प्रतियोगी परीक्षा के पेपर लीक के…

4 hours ago

रुसेराघाट रेलवे स्टेशन पर अमृत भारत एलटीटी ट्रेन के ठहराव को लेकर जन आंदोलन तेज

यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े  समस्तीपुर/रोसड़ा :- रुसेराघाट रेलवे स्टेशन (रोसड़ा) पर अमृत…

5 hours ago

मुस्तफापुर में 15 दिनों से बंद है नल-जल का पानी, ग्रामीणों में आक्रोश

यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े  समस्तीपुर/विभूतिपुर [केशव बाबू] :- प्रखंड के मुस्तफापुर वार्ड…

11 hours ago