विभूतिपुर में ठाकुरवाड़ी से लगभग 50 लाख रुपए के अष्टधातु की चार मूर्ति हुई चोरी, 100 वर्ष से अधिक पुरानी थी सभी मूर्तियां
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े
समस्तीपुर/विभूतिपुर : राम जानकी ठाकुरबाड़ी मठ से सौ साल से अधिक पुरानी चार अष्टधातु की मूर्तियां चोरों ने चोरी कर ली जिसकी कीमत लगभग 50 लाख रुपए बतायी गई है। पूरा घटना समस्तीपुर जिले के विभूतिपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत कोदरिया वार्ड संख्या-4 स्तिथ राम जानकी ठाकुरबारी मठ की है जहां चोरों ने खिड़की तोड़कर लगभग 50 लाख रुपए मूल्य की चार मूर्तियां चोरी कर ली, जिसमें श्रीराम-सीता, लक्ष्मण, बाल गोपाल और गणेश जी की मूर्ति थी। साथ ही एक भगवान का मुकुट भी चोरों ने चोरी कर लिया।
इस संबंध में मंदिर के पुजारी सुशील शरण का बताना है कि हर दिन की भांति जब वह सोमवार की सुबह मंदिर पहुंचे तो देखा कि मंदिर की खिड़की टूटी हुई है और भगवान की सभी मूर्ति जो अष्टधातु की बनी हुई थी जिसमें श्रीराम, सीता, लक्ष्मण, बाल गोपाल व गणेश जी की मूर्ति समेत अष्टधातु का बना भगवान का मुकुट गायब था। वहीं पास में रखा हुआ एक बक्शा का ताला भी टूटा हुआ था। जिसमें भगवान के लिए रखा गया वस्त्र रखा जाता था। सभी मूर्तियां 100 वर्ष से भी अधिक पुरानी बतायी गयी है।
घटना की सूचना पर पहुंची विभूतिपुर थाने की पुलिस ने राम जानकी मंदिर पहुंचकर मंदिर के पुजारी और स्थानीय लोगों से पूछताछ कर रही है। वहीं स्थानीय ग्रामीणों का बताना है कि सुबह में मंदिर के पुजारी के द्वारा सूचना मिली थी कि मंदिर में रखे सभी धातु की मूर्ति और भगवान के कपड़े की चोरी हो गई है। मूर्ति लगभग 100 वर्ष से भी अधिक पुराना बताया गया है जिसकी कीमत 50 लाख से अधिक की है। वहीं विभूतिपुर थाना अध्यक्ष आनंद कश्यप का बताना है कि मूर्ति चोरी की सूचना मिलने पर खुद पहुंच मामले की जांच में जुटे हुए हैं।