47 टेट्रा पैक और 180ml आधा बोतल शराब के साथ कारोबारी गिरफ्तार, गुप्त सूचना पर हुई कार्यवाई
समस्तीपुर : नगर थाने की पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर एक शराब कारोबारी को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने उसके पास से विदेशी शराब भी बरामद किया है।
गिरफ्तार कारोबारी की पहचान नगर थाना क्षेत्र के धरमपुर निवासी कैलाश कुमार के पुत्र सोनू कुमार के रूप में हुई है। पुलिस ने कारोबारी के पास से 180 एमएल का 47 टेट्रा पैक और मैक डोवेल ब्रांड का आधा बोतल शराब बरामद किया है। इधर पुलिस ने उसके विरुद्ध मद्य निषेध अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर जेल भेजने की प्रक्रिया में जुटी है।