रेलवे स्टेशन पर विभिन्न ब्रांड के 34 बोतल अंग्रेजी शराब के साथ दो धंधेबाज गिरफ्तार
समस्तीपुर : समस्तीपुर रेलवे स्टेशन पर सोमवार को उत्पाद विभाग, आरपीएफ व जीआरपी की टीम ने अवैध शराब के विरुद्ध कार्रवाई करते हुए दो धंधेबाजों को विभिन्न ब्रांडो के 34 बोतल अंग्रेजी शराब के साथ गिरफ्तार किया गया है।
गिरफ्तार धंधेबाज की पहचान विभूतिपुर थाना क्षेत्र के समर्था कल्याणपुर निवासी अभिनित कुमार और अनंत कुमार के रूप में की गई है। बरामद की गई शराब में रॉयल चैलेंज ब्रांड के अमेरिकन प्राइड के 750 एमएल की 12 बोतलें, ब्लेंडर प्राइड ब्रांड की 750 एमएल की 11 बोतलें, मैजिक मोमेंट ब्रांड की 750 एमएल की 10 बोतलें, रॉयल स्टैग ब्रांड की 750 एमएल की 1 बोतल शामिल है। कुल शराब 25.500 एमएल और 34 बोतल है। सभी शराब हरियाणा निर्मित है। दोनों धंधेबाजों को उत्पाद अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।