समस्तीपुर Town

नजर हर खबर पर…

SamastipurNEWS

समाजसेवा के क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान के लिए असम सरकार ने राजू सहनी को किया सम्मानित

यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े  

समस्तीपुर :- जिले के उजियारपुर प्रखंड मुख्यालय से सटे भगवानपुर कमला गांव निवासी चर्चित युवा समाजसेवी राजू सहनी को असम के गुवाहाटी में संचालित आर्य विद्यापीठ कॉलेज परिसर में श्री श्री सार्वजनिक सत्र की सहयोग व शंकर माधव देव सांस्कृतिक समाज असम सरकार के द्वारा आयोजित कार्यक्रम में, मुख्य अतिथि के रूप में असम सरकार के स्वास्थ्य मंत्री जयंतमल बरूआ, असम सरकार की मेयर मिरगेन सरनियां, जीएमडी चेयरमैन मुक्ता डेका के द्वारा संयुक्त रूप से सम्मानित किया गया। उन्हें असम सरकार के द्वारा यह सम्मान समाजसेवा के क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान के लिए दिया गया है।

राजू सहनी के द्वारा समाजिक कार्यों में किए गए उत्कृष्ट प्रदर्शन से गदगद असम सरकार के स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि, आज वह लोग यहाँ समाजसेवा के क्षेत्र में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वालों को सम्मानित करने के लिए इकट्ठा हुए हैं। जिस कड़ी में हमारे युवा समाजसेवी भाई राजू सहनी का नाम भी शामिल है। इनके द्वारा किए कार्य और समर्पण ने समाज में सकारात्मक परिवर्तन लाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। समाजसेवी भाई राजू सहनी के प्रयासों ने, न केवल जरूरतमंदों की मदद की है, बल्कि समाज में एक नई दिशा और प्रेरणा भी प्रदान किया है।

इनके कार्यों ने हमें यह याद दिलाया है कि, हमारा समाज एक दूसरे के साथ जुड़ा हुआ है और हमें एक दूसरे की मदद करने के लिए हमेशा तैयार रहना चाहिए। भाई राजू सहनी के समाजसेवा की भावना और समर्पण ने उन्हें गर्व महसूस कराया है। उन्हें उम्मीद है कि राजू सहनी के कार्यों से अन्य लोग भी प्रेरित होंगे और समाज के विकास में अपना योगदान देंगे।

ProductMarketingAdMaker 14102019 082310

20201015 075150