समस्तीपुर: अस्ताचलगामी सूर्य को अर्घ्य देने के बाद लौटते समय एक व्रती की अचानक हार्ट अटैक से मौत
समस्तीपुर : आस्था और श्रद्धा का महापर्व छठ इस बार समस्तीपुर के एक परिवार के लिए गहरा दुख लेकर आया। छठ के तीसरे दिन अस्ताचलगामी सूर्य को अर्घ्य देने के बाद लौटते समय एक व्रती की अचानक हार्ट अटैक से मौत हो गई। घटना गुरुवार देर शाम ताजपुर रोड स्थित एलआईसी कार्यालय के पास हुई। मृतक की पहचान 42 वर्षीय उमा कुमार के रूप में हुई है।
जानकारी के अनुसार उमा कुमार अपनी पत्नी सरिता देवी के साथ गंडक नदी किनारे छठ पूजा के लिए गए थे। दोनों ने व्रत रखा था और पूजा के बाद दौरा उठाकर घाट से घर लौट रहे थे। इसी दौरान उमा को अचानक बेचैनी हुई और वह बेहोश होकर गिर पड़े। आसपास मौजूद लोगों और परिजनों ने तुरंत उन्हें नजदीकी अस्पताल पहुंचाया, जहां से उसे सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया। लेकिन सदर अस्पताल डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया।
उदीयमान सूर्य को अर्घ्य नहीं दे पाए :
परिवार के अनुसार, दोनों व्रती शुक्रवार सुबह उदीयमान सूर्य को अर्घ्य देने की तैयारी कर रहे थे। घर में पर्व को लेकर खुशी का माहौल था, लेकिन उससे पहले ही यह दर्दनाक घटना घट गई। पत्नी सरिता देवी ने भी व्रत रखा था और पति के साथ पूरे उत्साह से छठ की तैयारियां की थीं। परिजनों ने बताया कि उमा कुमार लंबे समय से अंदरूनी बीमारियों से जूझ रहे थे।
ऑन ड्यूटी डॉक्टर चंदन कुमार ने पुष्टि की कि उनकी मौत हार्ट अटैक से हुई है। इस घटना के बाद पूरे मोहल्ले में शोक का माहौल है। जहां छठ गीत गूंजने थे, वहां अब सिर्फ विलाप की आवाजें सुनाई दे रही हैं।