शहर के गुरूकुल सीनियर सेकेंडरी स्कूल में चोरी की बिजली उपयोग करते विद्युत विभाग ने पकड़ा, सौरव चौधरी पर कराया जा रहा FIR दर्ज
समस्तीपुर : बिजली चोरी रोकने के लिए विद्युत विभाग द्वारा टीम गठित कर लगातार छापेमारी की जा रही है। इस अभियान के तहत गुरुवार को मुफस्सिल थाना क्षेत्र के दादपुर स्थित गुरूकुल सिनियर सेकेंडरी स्कूल में छापेमारी की गई।
छापेमारी के दौरान विद्यालय परिसर में बिजली चोरी करते पकड़ा गया। जिसको लेकर बिजली विभाग कर्पूरीग्राम के कनीय विद्युत अभियंता संतोष कुमार ने स्कूल के डाइरेक्टर जनार्दन चौधरी के पुत्र सौरव चौधरी के उपर 92 हजार 783 रूपये का जुर्माना लगाते हुए मुफस्सिल थाने में प्राथमिकी दर्ज करने के लिये आवेदन दिया है।
कनीय विद्युत अभियंता संतोष कुमार ने बताया कि विद्युत मीटर को बायपास कर बिजली की चोरी की जा रही थी। इस संबंध में मुफस्सिल थानाध्यक्ष अजीत प्रसाद सिंह ने बताया कि सौरव चौधरी के उपर बिजली चोरी की प्राथमिकी दर्ज की जा रही है।