समस्तीपुर समाहरणालय के पास महिला के गले से चैन स्नेचिंग
समस्तीपुर : नगर थाना क्षेत्र के स्टेडियम मार्केट और समाहरणालय के बीच बाइक सवार बदमाशों ने बुधवार की शाम एक महिला के गले से चैन स्नेचिंग कर ली।
इस संदर्भ में पीड़ित महिला काशीपुर निवासी हीरा कुमारी ने बताया कि वह स्टेडियम मार्केट के पास खरीदारी कर रही थी, इस दौरान बाइक सवार दो की संख्या में पहुंचे बदमाशों ने उनके गले से सोने का करीब एक भर का चैन खींच लिया और फरार हो गये। इस संबंध में नगर थानाध्यक्ष शिव कुमार यादव ने बताया कि अभी आवेदन प्राप्त नहीं हुआ है।