समस्तीपुर Town

नजर हर खबर पर…

SamastipurNEWS

डॉ. मनोज ने मोरदिवा गांव में आग से तबाह परिवार को दी सहायता

यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े 

समस्तीपुर : समस्तीपुर विधानसभा के अंतर्गत मोरदिवा गांव के वार्ड 03 में भीषण आग लगने की घटना घटी, जिसमें भूट्टू राय जी और जयलाल राय जी के घर पूरी तरह जलकर खाक हो गए। जब इस घटना की सूचना चिकित्सक डॉ. मनोज कुमार सिंह को मिली, तो उन्होंने बिना किसी झिझक के तुरंत पूरी टीम के साथ आपदा स्थल पर पहुंचे और निजी कोष से पीड़ित परिवारों को सहायता के साथ खाद्य सामग्री प्रदान की।

IMG 20250204 WA0010

डॉ. सिंह ने भावुक होकर कहा यह घटना अत्यंत दुःखद है, जिसने न केवल आपके घरों को बल्कि आपके जीवन के उन महत्वपूर्ण पलों को भी छीन लिया है, जिन्हें आप कभी नहीं भूल सकते। मैं जानता हूँ कि इस दर्द को शब्दों से कम नहीं किया जा सकता, लेकिन मैं यह कहना चाहता हूँ कि आप अकेले नहीं हैं। इस कठिन समय में हम सब आपके साथ हैं।

संकट के समय हमें एकजुट होकर एक-दूसरे का सहारा बनना चाहिए। यदि आगे किसी भी प्रकार की आवश्यकता हो, चाहे वह आर्थिक सहायता हो, मानसिक समर्थन हो या किसी अन्य प्रकार की मदद, तो कृपया बेझिझक मुझसे संपर्क करें। हम आपके साथ हर कदम पर खड़े रहेंगे और हर संभव मदद का प्रयास करेंगे।

ProductMarketingAdMaker 14102019 082310

20201015 075150