समस्तीपुर: 18-19 अप्रैल को गरज के साथ वर्षा व बिजली गिरने एवं धूल भरी आँधी की संभावना
समस्तीपुर/पूसा :- उत्तर बिहार के जिलों में अगले 5 दिनों तक हल्के से मध्यम बादल रह सकते हैं। इस दौरान 18-19 अप्रैल को गरज के साथ वर्षा व बिजली गिरने एवं धूल भरी आँधी की संभावना मौसम विभाग ने जताया है। जिसके कारण सतही हवाएं काफी तेज चलने का अनुमान है। मौसम विभाग के अनुसार अगले दो दिनों के बाद मौसम शुष्क रहेगा।
डॉ.राजेन्द्र प्रसाद केन्द्रीय कृषि विवि के मौसम विभाग ने शुक्रवार को 22 अप्रैल तक का मौसम पूर्वानुमान जारी किया है। जिसके अनुसार पूर्वानुमान की अवधि में औसतन 15 से 20 किमी प्रति घंटा की गति से पुरवा हवा चल सकती है। इस दौरान सापेक्ष आर्द्रता सुबह में 75 से 85 एवं दोपहर में 30 से 40 प्रतिशत रहने की संभावना है। इस अवधि में अधिकतम तापमान 34 से 38 डग्रिी एवं न्यूनतम 22 से 24 डग्रिी सेल्सियस के बीच रह सकती है।