कब होगा बिहार विधानसभा चुनाव 2025 की तारीखों का एलान? जान लीजिए…
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े
बिहार में विधानसभा चुनाव को लेकर सभी राजनीतिक दल रणनीति बनाने में जुट गए हैं। जैसे जैसे चुनाव नजदीक आ रहा है पक्ष और विपक्ष के बीच सरकार बनाने की दावेदारी तेज होती जा रही है। इस बीच लोगों के मन में यह सवाल है कि आखिर चुनावी बिगुल कब बजेगा?
सूत्रों से मिल रही जानकारी के अनुसार, चुनाव आयोग इश बार भी सितंबर के पहले सप्ताह में चुनाव की तारीखों का एलान कर सकता है। पिछली बार की तरह इस बार भी बिहार की 243 सीटों पर तीन फेज में चुनाव होने की संभावना जताई जा रही है। इसको लेकर चुनाव आयोग ने तैयारी शुरू कर दी है।
चुनाव की तारीखों का एलान होने के साथ ही राज्य में आदर्श आचार संहिता लागू हो जाएगी और विकास के काम थम जाएंगे। बिहार चुनाव को लेकर चुनाव आयोग वोटर लिस्ट में डुप्लीकेसी खत्म करने के लिए ऐसे मतदाताओं से संपर्क करेगा जिन्होंने अभी तक आधार नंबर वोटर रजिस्ट्रेशन के लिए नहीं दिया है।
बताते चलें कि चुनाव आय़ोग ने पिछले बिहार विधानसभा चुनाव की तारीखों का एलान 25 सितंबर 2020 को किया था। इससे पहले 2015 के विधानसभा चुनाव की तारीख का एलान भी 9 सितंबर को हुआ था। बिहार विधानसभा का कार्यकाल 22 नवंबर को समाप्त हो रहा है। ऐसे में इस बार भी सितंबर महीने में ही चुनावी बिगुल बजने के प्रबल आसार हैं।