समस्तीपुर नवोदय के जैफी व दीपांकर बने स्टेट चैंपियन, बिहार सरकार ने आयोजित की थी क्विज प्रतियोगिता
समस्तीपुर/पूसा :- पीएमश्री जवाहर नवोदय विद्यालय, बिरौली के वर्ग 12 के छात्र जैफी जावेद एवं दीपांकर ने एक बार फिर अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाते हुए मुख्यमंत्री खेल ज्ञानोत्सव क्विज प्रतियोगिता में स्टेट चैैंपियन बनकर वद्यिालय और समस्तीपुर जिले को गौरवान्वित किया है।
बिहार सरकार के खेल मंत्रालय के तत्वाधान में आयोजित इस प्रतियोगिता में प्रमंडल स्तर पर चयनित विजेताओं को राज्य स्तर पर हिस्सा लेने का अवसर मिला। राज्य स्तरीय फाइनल में पूसा के बिरौली स्थित नवोदय विद्यालय, समस्तीपुर ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। जबकि सेंट करेन स्कूल, पटना और सड्रिंला पब्लिक स्कूल, दरभंगा ने क्रमश: द्वितीय और तृतीय स्थान हासिल किए।
जैफी और दीपांकर को रेडा के अध्यक्ष विवेक कुमार सिंह एवं बिहार सरकार के खेल सचिव रवद्रिन शंकरण ने पुरस्कृत किया। मौके पर दोनों छात्रों ने सफलता का श्रेय विद्यालय के प्राचार्य डॉ. टीएन शर्मा और सभी शक्षिकों को देते हुए कहा कि इन लोगों नेे हर कदम पर उन्हें नैतिक समर्थन और मार्गदर्शन दिया। प्राचार्य ने प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा कि दोनों छात्र बहुमुखी प्रतिभा के धनी हैं। इनका भवष्यि काफी उज्ज्वल है। विद्यालय को दोनों छात्रों पर गर्व है।