काशीपुर में जमीनी विवाद से जुड़े मामले का SP ने किया निरीक्षण, नगर थानाध्यक्ष को दिए आवश्यक निर्देश
समस्तीपुर : पुलिस अधीक्षक अशोक मिश्रा द्वारा नगर थाना अंतर्गत काशीपुर में जमीनी विवाद से जुड़े एक लंबित कांड का घटनास्थल पर पहुंच निरीक्षण किया गया एवं कांड के निष्पादन को लेकर उन्होंने नगर थानाध्यक्ष शिव कुमार यादव को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
बता दें की शहर के ही पंजाबी कॉलोनी गली नंबर-3 निवासी आलोक कुमार सिंह ने काशीपुर में जमीनी विवाद से जुड़े एक मामले में 9 अक्टूबर 2024 को प्राथमिक की दर्ज करायी थी। इसमें उन्होंने जमीन माफियाओं द्वारा आपसी षड्यंत्र एवं साजिश रचकर उनके पैतृक जमीन का कूटरचित दस्तावेज तैयार कर केवाला कराने, रंगदारी में पैसा की मांग करने, हथियार के बल पर जबरदस्ती जमीन कब्जा करने, गाली-गलौज मारपीट करने के संबंध में प्राथमिक की दर्ज करायी गई थी।
इसमें उन्होंने पुरे साजिश का रचनाकार डॉ. मृत्युंजय कुमार, उनके क्लिनिक के कर्मी व भू-माफिया चंदन कुमार समेत अन्य को आरोपित किया था। इसके अलावे घटहो थाना पहुंचकर SP ने थाने का निरीक्षण किया व लंबित कांडों के निष्पादन को लेकर थानाध्यक्ष को दिशा-निर्देश दिये। इसके अलावे विद्यापतिनगर थाना क्षेत्र के आलमपुर सिमरी में हुए घटनास्थल का भी उन्होंने निरीक्षण किया।