समस्तीपुर जिला राजद प्रवक्ता ने लालू यादव के स्वास्थ्य के लिए पूजा-कीर्तन और हवन का किया आयोजन
समस्तीपुर प्रखंड के विशनपुर में जिला राजद प्रवक्ता राकेश कुमार ठाकुर ने गुरुवार को पूजा-कीर्तन और हवन का आयोजन कर राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के अच्छे स्वास्थ्य एवं उनकी कुशलता की कामना किया।
जिला राजद प्रवक्ता राकेश कुमार ठाकुर ने कहा कि लालू प्रसाद यादव सामाजिक न्याय के मजबूत स्तम्भ, गरीबों के मसीहा तथा कौमी एकता के प्रतीक हैं। उनकी कुशलता हेतु सम्पूर्ण बिहार के विभिन्न क्षेत्रों में यज्ञ तथा हवन हो रहे हैं।
मौके पर व्यास शंकर झा ने कहा कि शास्त्रों में कहा गया है कि हवन करने से वातावरण शुद्ध होता है, बुरी शक्तियों का नाश होता है और सकारात्मक ऊर्जा का संचार होता है। यज्ञानुष्ठान से सुख, शांति और समृद्धि आती है। उन्होंने आशा व्यक्त किया कि जल्द ही पूर्व मुख्यमंत्री लालू यादव स्वस्थ्य हो जाएंगे।
मौके पर राजद के प्रांतीय नेता हरेन्द्र कुमार, जिला राजद महासचिव मो० परवेज आलम, राजद शिक्षक प्रकोष्ठ के प्रदेश कोषाध्यक्ष डॉ० रजनीश कुशवाहा, उत्कर्ष बैंक के रीजनल मैनेजर रवि आनंद, समाजसेवी रंजीत कुमार रम्भू, राजद प्रखंड अध्यक्ष संतोष कुमार यादव, रिद्धि दात्री, नाव्या नवेली, रुनझुन, रिमझिम सहित सैकड़ों ग्रामीण मौजूद थे।