ONLINE गेम के दौरान फ्राॅडिंग के शिकार हुए युवक को समस्तीपुर साइबर पुलिस ने 65 हजार रुपये दिलाये वापस
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े
समस्तीपुर : साइबर थाने की पुलिस ने आनलाईन गेम के दौरान फ्राॅडिंग के शिकार हुए एक युवक को 65 हजार रुपये वापस दिलाने में सफलता प्राप्त की है। इस दौरान साइबर डीएसपी दुर्गेश दीपक व इंस्पेक्टर मनीष कुमार मौजूद थे।जानकारी के अनुसार विद्यापतिनगर थाना क्षेत्र के मिर्जापुर गंज गोपालपुर निवासी राजेश रंजन सिंह के पुत्र आशीर्वाद कुमार ने साइबर थाने में मामला दर्ज कराया था। जिसमें उसने बताया था कि वह एक ऑनलाइन गेम खेलता था। जिसका नाम गणेशा वीआईपी था।
उसका दोस्त अभिनव जो सहरसा का रहने वाला है, उसने गेम खेलने को कहा। उसने कहा कि वह गेम का मैनेजर है ओर उसका मॉनिटर जॉनी से टेलीग्राम आईडी है। उसने विश्वास में लेकर कहा की उसका पैसा सुरक्षित है, चिंता ना करे। फिर जब उसने गेम में पैसा जमा किया और जब उसे गेम में पैसे बने तो उसकी आईडी गेम के प्रमुख द्वारा उसके आईडी को ही ब्लॉक कर दिया गया। इसमें करीब 9 लाख 90 हजार रुपए थे। इसके बाद उसने साइबर थाने में मामला दर्ज कराया था। जिसके बाद साइबर पुलिस ने कारवाई करते हुए वादी को 65 हजारों रुपये वापस कराये।