चैती छठ और रामनवमी के मद्देनजर पुलिस द्वारा विशेष मॉक ड्रिल का आयोजन
समस्तीपुर : चैती छठ पर्व और रामनवमी के मद्देनजर एसपी अशोक मिश्रा के निर्देश पर गुरुवार को मुफ्फसिल थाना सहित जिले के सभी थानों पर विशेष मॉक ड्रिल का आयोजन किया गया। विशेष मॉक ड्रिल में कैट, क्यूआरटी और बाजरा टीम के जवान शामिल हुए। जवानों ने आत्म-सुरक्षा, दंगा नियंत्रण और सुरक्षा उपायों का गहन अभ्यास किया।
मॉक ड्रिल में आपात स्थिति से निपटने, भीड़ नियंत्रण और सामूहिक सुरक्षा के आधुनिक तरीके सिखाए गए। इस अभ्यास में जवानों को मॉडर्न तकनीकों का प्रशिक्षण दिया गया। उन्हें एंटी राइट गन, टियर गैस, वाटर कैनन और अन्य दंगा निरोधी उपकरणों के प्रयोग का अभ्यास कराया गया।
बताया गया कि पर्व और त्योहारों को देखते हुए सुरक्षा के विशेष इंतजाम किए गए हैं। संवेदनशील क्षेत्रों में अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया गया है। भीड़भाड़ वाले इलाकों में सादे कपड़ों में पुलिस कर्मियों की तैनाती की गई है, ताकि किसी भी अप्रिय घटना पर तुरंत कार्रवाई हो सके।
वहीं, पुलिस अधीक्षक अशोक मिश्रा द्वारा रोसड़ा थाना क्षेत्र में आगामी रामनवमी जुलूस को शांति पूर्ण वातावरण में सम्पन कराने को लेकर जुलूस मार्ग का सत्यापन किया गया और सभी संबंधित पुलिस पदाधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये।