पूर्व आरपीएफ प्रभारी के सेवानिवृत्त होने पर समस्तीपुर में भी दी गई विदाई
समस्तीपुर : समस्तीपुर के पूर्व आरपीएफ प्रभारी सहायक सुरक्षा आयुक्त वेद प्रकाश वर्मा का न्यू जलपाईगुड़ी आरपीएससी से 31 मार्च को सेवानिवृत्त होने के बाद गुरुवार को अवध आसाम एक्सप्रेस से अपने निवास स्थान मुजफ्फरपुर जाने के क्रम में समस्तीपुर जंक्शन पर निरीक्षक प्रभारी अविनाश कोरेसिया, एसआई पीके चौधरी, उपनिरीक्षक विवेक कुमार तथा यात्री संघ अध्यक्ष आरके तिवारी समेत अन्य लोगों के द्वारा फूलमाला एवं बुके देकर स्वागत किया गया, तथा उनके सफल सकुशल लंबी दीर्घायु होने की कामना की गई। इस दौरान समस्तीपुर में ट्रेन के अल्प ठहराव के दौरान के दौरान उनके विगत 4 वर्षों के समस्तीपुर के कार्यकाल की सराहना रेल यात्री संघ द्वारा की गई।