सुपौल जिला मुख्यालय स्थित स्टेडियम में चल रहे रणधीर वर्मा अंडर 19 वनडे ट्रॉफी 2024-25 दूसरा मैच शनिवार को समस्तीपुर बनाम बेगूसराय के बीच खेला गया। टास जीत कर समस्तीपुर ने बल्लेबाजी का निर्णय लिया। आक्रामक बल्लेबाजी करते हुए समस्तीपुर की टीम ने 252 रन का स्कोर खड़ा किया। जिसमें बल्लेबाज शाश्वत वत्स 83 गेंद पर 5 चौके 4 छक्के की मदद से 63 रन और साहिल विभूति गौतम की सलामी जोड़ी ने 39 गेंद पर 99 रनों की साझेदारी की।
मध्यक्रम के आकर्षक बल्लेबाज आदित्य विनय कुमार की 55 गेंद पर 53 रनों की पारी ने समस्तीपुर को सम्मानजनक टोटल तक पहुंचाया। बेगूसराय के सफलतम गेंदबाज आफ स्पिनर हर्ष धीरज वर्मा ने 10 ओवर में सिर्फ़ 45 रन देकर तीन विकेट लिए। वहीं लेग स्पिनर आयुष प्रवीण कुमार ने सधी हुई गेंदबाजी की और दस ओवर में सिर्फ़ 38 रन खर्चे।
32 डिग्री के अधिकतम तापमान और 22 किमी प्रतिघंटे की रफ्तार से चल रही हवा में रनों का पीछा करने उतरी बेगूसराय की टीम ने पहला विकेट महज 33 रन पर लकउल्लाह 19 के रूप में गंवाया। अंकित (29), जयंत( 29) और पुष्पम (32) ने पारी को संभालने की कोशिश की। टीम को 138 के स्कोर तक पहुंचाया। इसी बीच बदरे आलम का पदार्पण हुआ और बाएं हाथ की उनकी फिरकी में बेगूसराय की टीम महज 142 पर धराशायी हो गई। बदरे ने 4 ओवर में छह रन देकर चार विकेट लिए। मैन आफ़ द मैच बदरे आलम को घोषित किया गया।
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े समस्तीपुर : समाहरणालय सभागार में मंगलवार को एसपी…
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े समस्तीपुर : होली मिशन हाई स्कूल के छात्रों…
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े समस्तीपुर :- होली मिशन हाई स्कूल के 10वीं…
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े समस्तीपुर : दुधपुरा स्थित पुलिस लाइन में 13…
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े समस्तीपुर : एसपी अशोक मिश्रा द्वारा प्रत्येक कार्यदिवस…
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े फतेहा हाल्ट के पास पोल संख्या-200/8-10 के समीप…