समस्तीपुर Town

नजर हर खबर पर…

SamastipurNEWS

समस्तीपुर जिले के 88 हेडमास्टरों का एक दिन का वेतन स्थगित, सभी से मांगा गया स्पष्टीकरण

IMG 20241130 WA0079

यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े 

समस्तीपुर : शिक्षा विभाग के जिला कार्यक्रम पदाधिकारी (स्थापना) कुमार सत्यम के द्वारा समस्तीपुर जिले के 88 राजकीयकृत सहित उत्क्रमित उच्च माध्यमिक विद्यालय के प्रभारी एवं एचएम का एक दिन का वेतन स्थगित करते हुए स्पष्टीकरण मांगा है। जिला सदर प्रखंड के उच्च माध्यमिक विद्यालय बेला पचरुखी, उउवि लगुनिया रघुकण्ठ, उउवि खोड़ी, उउवि चकनूर, उवि बिशनपुर, जेपीएनएस उवि नरहन, उवि बिरसिंहपुर, न्यू इंडिया शुगर मिल उवि हसनपुर रोड सहित जिला के सात दर्जन से अधिक प्रभारी/एचएम ने डीपीओ के एचएम रिक्ति से संबंधित प्रतिवेदन जमा नहीं किया है।

एचएम रिक्ति से संबंधित प्रतिवेदन पर खेद व्यक्त करते हुए डीपीओ स्थापना ने विभागीय दिशा-निर्देश के बाद भी रिपोर्ट जमा नहीं करने वाले प्रभारी और एचएम का 05 अप्रैल का एक दिन के वेतन कटौती का आदेश देते हुए कारण पृच्छा के साथ रिपोर्ट की मांग की है। बताते चलें कि निदेशक माध्यमिक शिक्षा ने एचएम रिक्ति प्रतिवेदन को लेकर जिला शिक्षा विभाग को 8 अप्रैल को पटना बुलाया गया हैै।

HOLY MISSION 20x10 2 pc copy page 0001 1

paid hero ad 20250215 123933 1 scaled

शिक्षा विभाग ने उत्क्रमित और राजकीयकृत उच्च विद्यालय रिपोर्ट की मांग की है। जानकारों की माने तो डीपीओ स्थापना को यह रिपोर्ट बीइओ से मांग करने से ससमय प्रतिवेदन उपलब्ध हो जाता। जिला में चार सौ से ऊपर राजकीयकृत सहित उत्क्रमित उच्च माध्यमिक विद्यालय है। कम समय मे प्रतिवेदन प्राप्त करने के लिए बीइओ से ही मांगा जाना उचित था।

IMG 20240904 WA0139

ज्ञात हो कि 08 अप्रैल को समस्तीपुर सहित दरभंगा प्रमण्डल के सभी जिला अपनी-अपनी रिपोर्ट के साथ निदेशालय जायेंगे। उपलब्ध रिक्ति के आलोक में बीपीएससी से उत्तीर्ण एचएम का पदस्थापन राजकीयकृत सहित नव उत्क्रमित उच्च माध्यमिक विद्यालय में किया जाना है। शिक्षा विभाग द्वारा उपलब्ध रिक्ति के आधार पर जिला आवंटन करते हुए प्रखंड के विकल्प मांगे जाने की बात की जा रही है। अब देखना है कि 88 विद्यालयों के प्रभारी व एचएम पर डीपीओ स्थापना क्या कार्रवाई करते हैं।

Dr Chandramani Roy Flex page 0001 1 1 scaled

IMG 20250204 WA0010

IMG 20250330 WA0081

IMG 20230818 WA0018 02

20201015 075150