समस्तीपुर : शिक्षा विभाग के जिला कार्यक्रम पदाधिकारी (स्थापना) कुमार सत्यम के द्वारा समस्तीपुर जिले के 88 राजकीयकृत सहित उत्क्रमित उच्च माध्यमिक विद्यालय के प्रभारी एवं एचएम का एक दिन का वेतन स्थगित करते हुए स्पष्टीकरण मांगा है। जिला सदर प्रखंड के उच्च माध्यमिक विद्यालय बेला पचरुखी, उउवि लगुनिया रघुकण्ठ, उउवि खोड़ी, उउवि चकनूर, उवि बिशनपुर, जेपीएनएस उवि नरहन, उवि बिरसिंहपुर, न्यू इंडिया शुगर मिल उवि हसनपुर रोड सहित जिला के सात दर्जन से अधिक प्रभारी/एचएम ने डीपीओ के एचएम रिक्ति से संबंधित प्रतिवेदन जमा नहीं किया है।
एचएम रिक्ति से संबंधित प्रतिवेदन पर खेद व्यक्त करते हुए डीपीओ स्थापना ने विभागीय दिशा-निर्देश के बाद भी रिपोर्ट जमा नहीं करने वाले प्रभारी और एचएम का 05 अप्रैल का एक दिन के वेतन कटौती का आदेश देते हुए कारण पृच्छा के साथ रिपोर्ट की मांग की है। बताते चलें कि निदेशक माध्यमिक शिक्षा ने एचएम रिक्ति प्रतिवेदन को लेकर जिला शिक्षा विभाग को 8 अप्रैल को पटना बुलाया गया हैै।
शिक्षा विभाग ने उत्क्रमित और राजकीयकृत उच्च विद्यालय रिपोर्ट की मांग की है। जानकारों की माने तो डीपीओ स्थापना को यह रिपोर्ट बीइओ से मांग करने से ससमय प्रतिवेदन उपलब्ध हो जाता। जिला में चार सौ से ऊपर राजकीयकृत सहित उत्क्रमित उच्च माध्यमिक विद्यालय है। कम समय मे प्रतिवेदन प्राप्त करने के लिए बीइओ से ही मांगा जाना उचित था।
ज्ञात हो कि 08 अप्रैल को समस्तीपुर सहित दरभंगा प्रमण्डल के सभी जिला अपनी-अपनी रिपोर्ट के साथ निदेशालय जायेंगे। उपलब्ध रिक्ति के आलोक में बीपीएससी से उत्तीर्ण एचएम का पदस्थापन राजकीयकृत सहित नव उत्क्रमित उच्च माध्यमिक विद्यालय में किया जाना है। शिक्षा विभाग द्वारा उपलब्ध रिक्ति के आधार पर जिला आवंटन करते हुए प्रखंड के विकल्प मांगे जाने की बात की जा रही है। अब देखना है कि 88 विद्यालयों के प्रभारी व एचएम पर डीपीओ स्थापना क्या कार्रवाई करते हैं।
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े समस्तीपुर/उजियारपुर : उजियारपुर थाना क्षेत्र के NH-28 सातनपुर…
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े समस्तीपुर : समस्तीपुर मंडल कारा में बंद एक…
अगर आपकी गाड़ी के कागजात अपडेट नहीं हैं तो हाइवे पर निकलने से पहले एक…
समस्तीपुर : बिहार के उप-मुख्यमंत्री सह कृषि मंत्री विजय सिन्हा सोमवार को समस्तीपुर पहुंचे। इस…
समस्तीपुर : समस्तीपुर में दहेज के लिए एक नवविवाहिता की हत्या का मामला सामने आया…
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े समस्तीपुर : पुलिस कप्तान अशोक मिश्रा द्वारा प्रत्येक…