समस्तीपुर में अवैध नर्सिंग होम के खिलाफ कार्रवाई, बिना लाइसेंस दवा दुकान से 40 तरह की दवाएं जब्त, संचालक सहित कर्मचारी फरार
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े
समस्तीपुर/शिवाजीनगर :- समस्तीपुर जिले के शिवाजीनगर प्रखंड क्षेत्र के करियन गांव में अवैध नर्सिंग होम पर कार्रवाई हुई है। बृहस्पतिवार को औषधि विभाग की टीम ने मजिस्ट्रेट और पुलिस की मौजूदगी में यहां छापेमारी की। पांच घंटे चली इस कार्रवाई में नर्सिंग होम के अंदर चल रही बिना लाइसेंस की दवा दुकान से 40 प्रकार की दवाएं बरामद की गईं। ड्रग्स इंस्पेक्टर जमीउल रहमान ने बताया कि दुकान का कोई वैध कागजात नहीं मिला।
समस्तीपुर ड्रग इंस्पेक्टर नीलिमा कुमारी ने बताया कि शिकायत मिलने पर टीम ने छापेमारी की। प्रखंड विकास पदाधिकारी आलोक कुमार के अनुसार, करियन गांव में यह नर्सिंग होम और दवा दुकान बिना किसी लाइसेंस के चल रही थी। एसडीओ आकाश चौधरी के आदेश पर मौके पर पुलिस बल तैनात किया गया। छापेमारी के दौरान नर्सिंग होम के सभी कर्मचारी और संचालक मौके से फरार हो गए। स्थानीय लोगों के अनुसार, इस अवैध नर्सिंग होम के संचालक करियन गांव के अमरनाथ चौधरी, उनके पिता संजय चौधरी और मुन्ना हैं। यह नर्सिंग होम काफी लंबे समय से अवैध रूप से चल रहा था।