ADM (आपदा) ने की हीट वेव से संबंधित समीक्षात्मक बैठक, पेयजल व चापाकल को दुरुस्त कराने का दिया निर्देश
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े
समस्तीपुर : एडीएम (आपदा प्रबंधन) राजेश सिंह की अध्यक्षता में हीट वेव से संबंधित समीक्षात्मक बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में हुई। उन्होंने गर्मी के मौसम को ध्यान में रखते हुए हिट वेव की तैयारी के संबंध में कार्यपालक अभियंता पीएचईडी को पेयजल एवं चापाकल को दुरुस्त रखने का निर्देश दिया।
इसके अतिरिक्त सिविल सर्जन को सभी प्राथमिक चिकित्सा सुविधा सभी जिला अंतर्गत अस्पतालों में रखने का निर्देश दिया गया। वहीं ग्रामीण विकास विभाग अंतर्गत मनरेगा के मजदूरों को 11:30 बजे पूर्वाह्न से 3:30 बजे अपराह्न तक कार्य नहीं लेने का निर्देश दिया गया। मीटिंग में सभी जिला स्तरीय पदाधिकारी सभागार में जबकि क्षेत्रीय पदाधिकारी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से जुड़े हुए थे।