समस्तीपुर में अग्निशमन सप्ताह के अंतिम दिन मॉक ड्रिल कर आग से बचाव की दी गई जानकारी
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े
समस्तीपुर : अग्निशमन सप्ताह के समापन अवसर पर शहर के विभिन्न गैस गोदाम व एजेंसी पर मॉक ड्रिल का आयोजन किया गया, जिसमें अग्निशमन कर्मियों ने आग लगने की स्थिति में किए जाने वाले बचाव कार्यों का जीवंत प्रदर्शन किया। यह मॉक ड्रिल आम जनता को जागरूक करने और आपदा प्रबंधन के प्रति सजग बनाने के उद्देश्य से की गई।
कार्यक्रम के दौरान विभिन्न प्रकार की आग बुझाने की तकनीकों, फायर एक्सटिंग्विशर के उपयोग, गैस सिलेंडर में आग लगने पर की जाने वाली कार्रवाई तथा ऊंची इमारतों से सुरक्षित निकासी की विधियों का प्रदर्शन किया गया। अग्निशमन दल के अधिकारियों ने उपस्थित एलपीजी गैस डीलर वितरक सहित अन्य लोगों को आग लगने की स्थिति में घबराने के बजाय शांति और सूझ-बूझ से काम लेने की सलाह दी।
इस अवसर पर जिला समादेष्टा सह जिला अग्निशमन पदाधिकारी एहतेशाम अली ने कहा कि अग्निशमन सप्ताह का उद्देश्य जनता को आग की घटनाओं से बचने व सुरक्षा के उपायों के प्रति जागरूक करना है। इस तरह की मॉक ड्रिल से लोगों को वास्तविक स्थितियों में भी सही निर्णय लेने की प्रेरणा मिलती है। मौके पर सहायक अग्निशमन पदाधिकारी सुरेंद्र सिंह, अमरेश कुमार, अशोक कुमार, संतोष कुमार शर्मा समेत अन्य मौजूद रहे।