चैता दशरजा चौर से बरामद महिला के शव की 5 दिन बाद भी नहीं हो सकी पहचान, 72 घंटे बाद कर दिया गया अंतिम संस्कार
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े
समस्तीपुर/अंगारघाट : अंगारघाट थाना क्षेत्र के चैता उत्तरी पंचायत के दशरजा चौर से बरामद अज्ञात महिला की लाश मामले में पुलिस को 5 दिनों बाद भी शिनाख्त करने में सफलता नहीं मिल सकी। हालांकि पहचान व बदमाश तक पहुंचने के लिए पुलिस ने श्वान दस्ता को भी बुलाकर छानबीन करवाई। लेकिन कुछ खास सफलता नही मिली।
इधर पुलिस ने घटना के 72 घंटा बीत जाने के बाद समस्तीपुर सदर अस्पताल के मुर्दा घर में पहचान के लिए रखे गये शव के अंतिम संस्कार की प्रक्रिया पूरी कर दिया गया। अंगारघाट थाना के अपर थानाध्यक्ष पराक्रम कुमार के आवेदन पर उपरोक्त अज्ञात महिला का अज्ञात बदमाशों द्वारा कहीं अन्यत्र हत्या कर साक्ष्य छुपाने की नीयत से घटना स्थल पर लाश फेक देने के आरोप में हत्या व साक्ष्य छुपाने का केस दर्ज किया गया है। मामले में अंगारघाट एसएचओ दिव्यज्योति कुमारी ने बताया की शव के शिनाख्त व आरोपियो तक पहुंचने के लिए मानवीय व वैज्ञानिक अनुसंधान जारी है।