समस्तीपुर : स्वतंत्रता संग्राम के अमर वीर, बाबू वीर कुंवर सिंह की जयंती के अवसर पर श्री राम चंद्र सेवा ट्रस्ट एवं बाबू वीर कुंवर सिंह न्यास के संयुक्त तत्वावधान में शहर के मोरारजी सत्येंद्र कैलाशपति गीता महाविद्यालय परिसर में निःशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर में निःशुल्क नैरोपैथी जांच, निःशुल्क बोन मास डेसिटी जांच, निःशुल्क ब्लड जांच, निःशुल्क आथॉरिटेस किट वितरण एवं निःशुल्क दवा वितरण किया गया।
श्री राम चंद्र सेवा ट्रस्ट के संस्थापक एवं समस्तीपुर के सुप्रसिद्ध चिकित्सक डॉ. मनोज कुमार सिंह ने कहा वीर बाबू कुंवर सिंह न केवल स्वतंत्रता संग्राम के महानायक थे, बल्कि वे एक आदर्श जीवन मूल्यों वाले व्यक्तित्व भी थे। उनका जीवन हमें सिखाता है कि राष्ट्र के प्रति निष्ठा, समाज के प्रति सेवा और अपने कर्तव्यों के प्रति समर्पण ही सच्चा वीरत्व है। आज जब देश के हर कोने में स्वास्थ्य सुविधाओं की आवश्यकता है, तो ऐसे आयोजन न केवल जनसेवा का माध्यम हैं, बल्कि वीर कुंवर सिंह के जीवन से प्रेरणा लेते हुए स्वास्थ्य जागरूकता को समाज तक पहुँचाने का प्रयास भी हैं। यह चिकित्सा शिविर उनकी स्मृति को समर्पित एक छोटा-सा किंतु सार्थक प्रयास है।
स्वर्ण मोर्चा, समस्तीपुर के अध्यक्ष अर्जुन प्रसाद सिंह ने कहा कि वीर कुंवर सिंह का जीवन आज की पीढ़ी के लिए प्रेरणा का स्रोत है। एम.एस.के.जी. कॉलेज के सचिव राजन सिंह ने कहा वीर कुंवर सिंह की जयंती उनके विचारों को जीवंत रखने का अवसर है। इस अवसर पर स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ. सुषमा शिखा, डॉ. कुमार देवाशीष सहित डॉ. सिंह की पूरी चिकित्सा टीम ने शिविर में मौजूद रहे।
कार्यक्रम में नगर निगम मेयर अनीता राम, उपमेयर राम बालक पासवान, जिला अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष विश्वनाथ राय, अधिवक्ता किरण सिंह, विमल किशोर राय, पूर्व प्रधानाचार्य रामलगन सिंह, डा. ज्ञानेन्द्र कुमार, अधिवक्ता शशि भूषण कुमार सिंह, विजय कुमार सिंह, कुशेश्वर सिंह, जगनाथ कुवर, भूपनश्वर राम, डा. के.के. सिंह, विनय कृष्ण, रामसेवक ठाकुर, रमेश प्रसाद सिंह, नवल किशोर सिंह, प्रो. अर्जुन प्रसाद सिंह, भूषण झा, सुदर्शन झा, रामानन्द झा, सन्त कुमार झा, राघवेन्द्र नाथ सिंह, सुधाकर कुमार सिंह, सोना कुमार सिंह, किशोरी प्रसाद सिंह, डा. आर.के. दिवाकर, राम संजीवन पाण्डेय, कृष्ण मोहन चौधरी, नरेन्द्र प्रसाद सिंह, अमित कुमार, डा. संजय सिंह, अधिवक्ता अमित कुमार झा, शिवचन्द्र सिंह, ललन प्रसाद सिंह, अविनाश भाई कौशिक, अशोक वर्मा, राम कुमार तिवारी समेत बड़ी संख्या में गणमान्य लोग उपस्थित थे।
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े समस्तीपुर : समाहरणालय सभागार में मंगलवार को एसपी…
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े समस्तीपुर : होली मिशन हाई स्कूल के छात्रों…
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े समस्तीपुर :- होली मिशन हाई स्कूल के 10वीं…
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े समस्तीपुर : दुधपुरा स्थित पुलिस लाइन में 13…
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े समस्तीपुर : एसपी अशोक मिश्रा द्वारा प्रत्येक कार्यदिवस…
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े फतेहा हाल्ट के पास पोल संख्या-200/8-10 के समीप…