CSP संचालक से 2.13 लाख की लूट मामले में जांच के लिए पहुंचे SP, हथियार के बल 6 अपराधियों ने दिया वारदात को अंजाम
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े
समस्तीपुर/मोहिउद्दीननगर : मोहिउद्दीननगर थाना क्षेत्र के कल्याणपुर बस्ती में हाई स्कूल के समीप स्थित सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया के सीएसपी संचालक से दिनदहाड़े 2.13 लाख रुपये की लूट मामले में जांच के लिए एसपी अशोक मिश्रा ने घटनास्थल पहुंच छानबीन की व पीड़ित से भी पूछताछ की। इस दौरान पटोरी डीएसपी व थानाध्यक्ष गौरव कुमार भी मौजूद रहे। बता दें कि सोमवार की दोपहर बाइक सवार 6 की संख्या में पहुंचे बदमाशों ने हथियार के बल पर वारदात को अंजाम दिया है। लूट के बाद पिस्तौल लहराते हुए सभी मौके से फरार हो गए थे।
पीड़ित संचालक राजा प्रीतम ने बताया कि दोपहर 12 बजे के करीब 2 बाइक से 6 अपराधी पहुंचे थे। बाइक खड़ी करके सीधे सीएसपी के अंदर घुस गए। हथियार का भय दिखाकर काउंटर से रुपए निकाल लिए। विरोध करने पर कहा कि गोली मार देंगे। इधर पुलिस मामले की छानबीन में लगी हुई है। इस बाबत पटोरी अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी बीके मेधावी ने बताया कि मोहिउद्दीननगर पुलिस की एक टीम अपराधियों के भागने की दिशा में गई है। घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज को खंगाल जा रहा है। छानबीन की जा रही है। जल्द ही सभी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।