गेमिंग ऐप से 56 लाख की ठगी मामले में समस्तीपुर साइबर पुलिस ने सीतामढ़ी से दो युवकों को किया गिरफ्तार
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े
समस्तीपुर : गेमिंग ऐप से 56 लाख की ठगी व धोखाधड़ी मामले में समस्तीपुर साइबर थाने की पुलिस ने परिहार थाने के अंदौली गांव में छापेमारी की। इस दौरान दो युवकों को मौके से गिरफ्तार किया गया। उनकी पहचान गांव के अब्दुल मनान के पुत्र सितारे अहमद एवं मो. जाकिर हुसैन के पुत्र आतिक हुसैन के रूप में की गयी है। दोनों के पास से मोबाइल भी बरामद किया गया है।
इस मामले में आरोपित बबुरवन पंचायत के पंचायत समिति सदस्य पति इश्तेखार उर्फ आकाश समेत चार आरोपित हैं। पंचायत समिति सदस्य पति के नेपाल भागने की सूचना है। आवश्यक कानूनी प्रक्रिया के उपरांत समस्तीपुर साइबर थाने की पुलिस दोनों को लेकर लौट गयी।
जानकारी के अनुसार 9 अप्रैल 2025 को बथनाहा थाना क्षेत्र के मनीष कुमार शुक्ला के आवेदन पर समस्तीपुर साइबर थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी गयी थी। इसमें पीड़ित ने 56 लाख रुपये की ठगी व धोखाधड़ी की बात कही थी। समस्तीपुर साइबर थाने की पुलिस ने जब आवेदन के आधार पर जांच शुरू की, तो पता चला कि सीतामढ़ी जिले के परिहार थाने के अंदौली गांव में आरोपी मौजूद है।
इसके बाद समस्तीपुर साइबर थाना के डीएसपी दुर्गेश दीपक के नेतृत्व में टीम ने सीतामढ़ी पहुंचकर छापेमारी किया। छापेमारी में परिहार थाने की पुलिस टीम भी शामिल थी। आरोपी के पास से बरामद मोबाइल की जांच करने पर पता चला कि उसने मोबाइल में गेमिंग के साथ कई ऐप डाउनलोड हैं। इसमें कई ऐप संदिग्ध भी हैं। उनकी जांच की जा रही है।