समस्तीपुर/चकमेहसी :- समस्तीपुर जिले के चकमेहसी थाना क्षेत्र अंतर्गत सैदपुर गांव से तीन युवकों को करनाल एसटीएफ की टीम ने चकमेहसी पुलिस के सहयोग से साइबर ठगी मामले में गिरफ्तार किया है। बताया गया है की तीनों युवक पर करोड़ों रुपए का हेराफेरी साइबर के माध्यम से करने का आरोप है। वही करोड़ों का धन अर्जित करने की शंका है।
जिसको लेकर इनपुट के आधार पर करनाल एसटीएफ की टीम ने चकमेहसी पुलिस के सहयोग से शुक्रवार की शाम सैदपुर में छापेमारी की। जहां से तीन युवकों को हिरासत में लेकर चकमेहसी थाने में पूछताछ करने के बाद शनिवार को समस्तीपुर कोर्ट में पेशी करने के बाद हरियाणा लेकर चली गई। सूत्रों की माने तो तीनों के पास से लैपटॉप सहित कई गोपनीय कागजात भी बरामद किया गया है।
गिरफ्तार युवकों में सैदपुर का आदर्श सहनी, छोटू कुमार और पूसा थाना क्षेत्र के हरपुर महमदा का अमन शामिल है। वही इन युवकों के ग्रुप में शामिल एक अन्य युवक के कुछ कागजात लेकर फरार होने की भी चर्चा है। जिसकी पहचान पुलिस द्वारा होने की भी चर्चा है। मामले को लेकर करनाल एसटीएफ ने कुछ भी बताने से परहेज कर रहे थे। मौके पर करनाल एसटीएफ को सहयोग के लिए थाना अध्यक्ष संतोष कुमार यादव, अपर थाना अध्यक्ष शेखर सुमन आदि मौजूद थे। वही मामले को लेकर क्षेत्र में तरह तरह की चर्चा हो रही थी।
बिहार में इस साल विधानसभा चुनाव होने हैं। चुनावी साल होने की वजह से मौसम…
जम्मू-कश्मीर में पहलगाम के बैसरन घाटी में 22 अप्रैल को आतंकियों ने 26 पर्यटकों पर…
बिहार के रोहतास जिले के डेहरी प्रखंड स्थित राजकीय पॉलिटेक्निक कॉलेज में उस वक्त हड़कंप…
मधेपुरा जिले के सिंहेश्वर में आयोजित शिव महापुराण में पंडित प्रदीप मिश्रा के कथावाचन कार्यक्रम…
पटना यूनिवर्सिटी के होस्टल में बमबाजी हुई है। दरअसल, दो दिन पहले यानी गुरुवार को…
देश-प्रदेश में राजनेताओं की सुरक्षा एक बड़ी चुनौती होती है और इसको लेकर पुलिस महकमे…