समस्तीपुर जिले के बिहार व जिला टॉपर छात्र-छात्राएं दलसिंहसराय में किये गए सम्मानित
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े
समस्तीपुर/दलसिंहसराय :- नगर परिषद कार्यालय के सभागार में श्यामा पावर इंडिया लिमिटेड गुरुग्राम, हरियाणा के अध्यक्ष सह प्रबंध निदेशक विभूतिपुर प्रखंड के टभका निवासी राम सागर ठाकुर के द्वारा मेधा सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। समारोह की अध्यक्षता नगर परिषद की सभापति आभा सुरेका एवं संचालन जदयू नगर अध्यक्ष सुनील कुमार बमबम ने किया।
इस समारोह में श्यामा पावर के द्वारा बिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा 2025 में दसवीं एवं बारहवीं में जिले के स्टेट एवं डिस्ट्रिक्ट टॉपर मेघावी छात्र छात्राओं को नगद राशि एवं प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। समारोह में उपस्थित मुख्य अतिथि बिहार सरकार के जल संसाधन सह संसदीय कार्य मंत्री विजय कुमार चौधरी ने दसवीं परीक्षा की स्टेट टॉपर साक्षी कुमारी एवं इंटर में पांचवा स्थान लाने वाले अंकित कुमार को सम्मानित किया। इन्हें एक लाख एक हजार का चेक एवं प्रशस्ति पत्र प्रदान किया गया।
वहीं दसवीं व बारहवीं के जिला टॉप टेन में शुमार स्नेहा कुमारी, विवेक कुमार, गौरव कुमार राज, रोशनी कुमारी, नीलिमा स्मृति, अनामिका पोद्दार, नाजरीन खातून, प्रणव कुमार, मोहम्मद आरजू, विवेक कुमार, अंकित कुमार, शुभम कुमार, सिद्धार्थ यदुवंशी, सुधांशु कुमार, नंद किशोर कुमार, सत्या कुमारी, प्रिंस कुमार को इक्यावन हजार का चेक एवं प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया।
इस दौरान मंत्री श्री चौधरी ने छात्र छात्राओं को सम्बोधित करते हुए कहा की आप देश के भविष्य है। आपने अपने मेहनत से अपने परिवार सहित समाज एवं जिले का मान बढ़ाया है। आप इसी तरह से मेहनत करके बिहार का नाम देश दुनिया में ऊँचा कीजिये।
हमारी सरकार आप छात्र छात्राओं के साथ है। वहीं कार्यक्रम के संयोजक राम सागर ठाकुर ने कहा कि मेधा सम्मान से बच्चों को प्रोत्साहन मिलता है। ये बच्चे कल का भविष्य हैं। इनके सुनहरे वर्तमान से ही हमारा भविष्य उज्ज्वल होगा।
मौके पर उप सभापति सुजाता चौधरी, जिला शिक्षा पदाधिकारी, प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी, नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी अभिसार कुमार, पूर्व मुख्य पार्षद सुशील कुमार सुरेका, डॉ. अरविंद कुमार ज्योति, अनिल सोनी, हरिओम प्रसाद, राजीव कुमार चौधरी, राम अनुग्रह, विनय कुमार चौधरी, विजय शंकर पोद्दार, संजीव कुमार लाल, गोपाल ठाकुर, विनय झा, सभी वार्ड पार्षद, नगर परिषद के सभी पदाधिकारी एवं कर्मी सहित अन्य लोग उपस्थित थे।