समस्तीपुर डीएम के निर्देश पर सिविल सर्जन ने निर्माणाधीन एमसीएच बिल्डिंग का किया निरीक्षण
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े
समस्तीपुर : डीएम रोशन कुशवाहा के निर्देश पर शनिवार को सिविल सर्जन डॉ. एसके चौधरी ने सदर अस्पताल परिसर में निर्माणाधीन एमसीएच बिल्डिंग का गहन निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने निर्माण कार्य में खामियां को देखकर संवेदक को फोन लगाकर फटकार लगाते हुए सुधार करने को लेकर आवश्यक दिशा-निर्देश दिये। बता दें की निरीक्षण का कार्यक्रम पहले डीएम का ही था लेकिन किसी कारणवश वह नहीं आ सके और सिविल सर्जन को भवन का निरीक्षण कर अविलंब रिपोर्ट सौंपने का निर्देश दिया था।
बता दें की विगत वर्ष नवंबर महीने में डीएम ने भी एमसीएच बिल्डिंग का निरीक्षण किया था। उस समय भी अनेको खामी निकली थी जिसे उन्होंने कुछ महीनों में दुरूस्त करने का निर्देश दिया था। बता दें की सौ बेड का मातृ-शिशु अस्पताल का निर्माण होने से प्रसूता व नवजाता का इलाज एक ही छत के नीचे होगा। साथ ही इसमें अत्याधुनिक सुविधा, विशेषज्ञ चिकित्सकों के अलावे पैथोलॉजीकल जांच की भी व्यवस्था होगी। मौके पर प्रभारी डीएस डॉ. विशाल कुमार, नोडल अधिकारी डॉ. सैयद मैराज इमाम समेत अन्य मौजूद रहे।
डीएस गये छुट्टी पर, डॉ. विशाल को मिला प्रभार :
सदर अस्पताल के उपाधीक्षक डॉ. गिरीश के छुट्टी पर जाने के बाद सिविल सर्जन ने डॉ. विशाल कुमार को उपाधीक्षक पद की जिम्मेदारी दी है। बता दें कि डॉ. गिरीश तीन दिनों के अवकाश पर हैं।