बैंक से पैसे निकालकर लौट रही महिला के झोले से उचक्कों ने उड़ाए 50 हजार रुपये, DRM कैंपस परिसर की घटना
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े
समस्तीपुर : नगर थाना क्षेत्र के डीआरएम कार्यालय परिसर स्थित सेंट्रल बैंक से मंगलवार को 50 हजार रुपये लेकर निकल रही महिला के झोले से उचक्कों ने 50 हजारों रूपये गायब कर दिये। पीड़ित महिला की पहचान मुफस्सिल थाना क्षेत्र के भुईधारा गांव निवासी वृज राम की पत्नी गायत्री देवी के रूप में की गई है।
बताया जा रहा है कि बैंक से पैसे निकालने के बाद जैसे ही गायत्री देवी बैंक परिसर के गेट के पास पहुंचीं, उचक्कों ने चकमा देकर उनके झोले से पैसे उड़ा लिए और मौके से फरार हो गए। घटना के बाद पीड़िता ने नगर थाने में आवेदन दिया है। इस संबंध में नगर थानाध्यक्ष शिव कुमार यादव ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है। आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं और जल्द ही आरोपियों की पहचान कर कार्रवाई की जाएगी।