स्व. कमलेश के द्वितीय पुण्यतिथि पर रक्तदान शिविर का किया गया आयोजन, 18 यूनिट रक्त किया गया संग्रह
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े
समस्तीपुर : नगर निगम क्षेत्र के लगुनियाँ सुर्य कंठ वार्ड संख्या-37 में बृहस्पतिवार को स्व. कमलेश के दूसरे पुण्यतिथि के मौके पर ग्रामीण रक्तदान संघ द्वारा उनके घर पर रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। जहां उपस्थित लोगों ने स्व. कमलेश तैल चित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी। इसके बाद उपस्थित लोगों ने आत्मा की शांति हेतु दो मिनट का मौन धारण किया। रक्तदान शिविर में 18 यूनिट रक्तदान किया गया।
भारतीय रेड क्रॉस सोसाइटी समस्तीपुर रक्त केंद्र के द्वारा रक्त एकत्रित किया गया। शिविर का उद्घाटन ग्रामीण रक्तदान संघ के अध्यक्ष कृष्ण कुमार ने किया। इस मौके पर ग्रामीण रक्तदान संघ अध्यक्ष कृष्ण कुमार के ने कहा कि रक्तदान सबसे बड़ा दान है। हर स्वस्थ्य मनुष्य को रक्तदान करना चाहिए। आपके रक्त से दूसरे की जान बच सकती है।
उन्होंने कहा कि जिस युवा के नाम पर यह शिविर लगाया गया है, वह आज हम लोगों के बीच नहीं है। लेकिन उनकी स्मृति आज भी जिंदा है। शिविर को सफल बनाने में रक्त रक्त वीर की अहम भूमिका रही, जिसमें रवि रंजन, राकेश कुमार, प्रिंस कुमार एवं अन्य लोग रक्तदान किया। रक्त केंद्र के कर्मचारी नवीन कुमार, निलेश कुमार, प्रकाश कुमार एवं ग्रामीण रक्तदान संघ के संगठन की ओर से गौरव शर्मा, अंशु कुमार, अरुण कुमार, विशाल कुमार, नितिन कुमार का अहम योगदान रहा।