हसनपुर में बोलेरो की ठोकर से 4 वर्षीय बच्ची की मौ’त, भाग रहे बोलेरो को लोगों ने गढ़पुरा से खदेड़कर पकड़ा
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े
समस्तीपुर/हसनपुर :- कसिया गांव में तेज रफ्तार से जा रही बोलरो की ठोकर से एक बच्ची की मौत हो गई। बच्ची की पहचान जितेंद्र यादव की पुत्री मुस्कान कुमारी के रूप में की गई। मुस्कान अपने घर के आगे सड़क पार रही थी। इसी क्रम में शासन की ओर से आ रही बोलेरो ने ठोकर मारी दी। जिस से घटना स्थल पर ही बच्ची की मौत हो गई। ठोकर मार कर भाग रहा बोलेरो को लोगों ने गढ़पुरा से खदेड कर पकड़ा।
चालक को एक कमरे में बंद कर दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घटना से आक्रोशित लोगों को शांत कराने का प्रयास कर रही थी। काफी जद्दोजहद के बाद चालक को पुलिस ने अपने कब्जे में लिया। मामले को शांत कराने में हसनपुर, बिथान की पुलिस पहुंची थी। घटना रविवार की सुबह 9 बजे की बतायी जाती है। बताया जाता है स्थानीय बुद्धिजीवियों के पहले पर सामंजस्य स्थापित कराया गया।