जितवारपुर में संदिग्ध हालत में विवाहिता का शव फंदे से लटकता मिला, मायके वालों ने लगाया ह’त्या का आरोप
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े
समस्तीपुर : मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के जितवारपुर कन्हैया चौक वार्ड संख्या-16 में शनिवार को एक महिला की संदिग्ध हालत में ससुराल में ही फंदे से लटकता शव मिला। मृतका की पहचान अमित महतो की पत्नी बबिता कुमारी (27) के रूप में हुई है। सूचना मिलते ही मुफ्फसिल थाना की पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया व मामले की जांच में जुट गई है।
वहीं, मृतका के मायके वालों ने ससुराल पक्ष पर हत्या का आरोप लगाया है। मृतका के मौसेरे भाई का कहना है कि बबिता की हत्या कर शव को फंदे से लटकाया गया है, ताकि इसे आत्महत्या का रूप दिया जा सके। उन्होंने ससुराल वालों पर प्रताड़ना, मारपीट और हत्या का आरोप लगाया है। इस संबंध में मुफस्सिल थानाध्यक्ष अजित प्रसाद सिंह ने बताया कि अभी किसी तरह का आवेदन प्राप्त नहीं हुआ है। शव का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है। हत्या या आत्महत्या के सवाल पर उन्होंने बताया की पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही इसका पता चल सकेगा।