शादी के कार्यक्रम में फायरिंग के दौरान युवक के जख्मी होने के मामले में जांच के लिए घटनास्थल पर पहुंचे समस्तीपुर SP
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े
समस्तीपुर/कल्याणपुर : समस्तीपुर जिले के कल्याणपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत परतापुर गांव के तेलियानी टोल में बुधवार कि शाम शादी के एक कार्यक्रम के दौरान फायरिंग की घटना में युवक गंभीर रूप से जख्मी होने के मामले में जांच के लिए एसपी अशोक मिश्रा ने घटनास्थल का निरीक्षण किया व थानाध्यक्ष को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
बता दें कि गांव में बुधवार को लोग काली बरहम पूजा कर वापस घर लौट रहे थे, इसी दौरान किसी युवक के द्वारा फायरिंग किया गया। इस दौरान गोली गोरख साह के पुत्र रोहित कुमार उर्फ संकट मोचन के कांख के समीप जाकर लग गई, जिसके बाद वहां अफरा-तफरी मच गयी। स्थानीय लोगों की मदद से जख्मी युवक को बाइक से ही इलाज के लिए शहर के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था। जहां जख्मी युवक इलाजरत है।