परतापुर फायरिंग कांड मामले में नामजद आरोपी बिट्टू गिरफ्तार, मां के आवेदन के आलोक में 5 पर FIR
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े
समस्तीपुर/कल्याणपुर :- समस्तीपुर जिले के कल्याणपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत परतापुर गांव में हुई फायरिंग मामले में तीन दिन बाद जख्मी युवक रोहित की मां अनीता देवी ने थाने में आवेदन देकर प्राथमिकी दर्द करायी है। दर्ज कराए गए प्राथमिकी में पांच लोगों को आरोपित किया गया है। आपसी विवाद होने के कारण घटना को अंजाम देने की बात बताई गई। पुलिस ने फायरिंग मामले में नामजद आरोपी युवक गांव के ही पवन शाह के पुत्र बिट्टू कुमार को गिरफ्तार कर पूछताछ कर रही है। वहीं अन्य नामजद आरोपी लोग फरार बताए जा रहे हैं। जिसकी गिरफ्तारी को लेकर पुलिस छापामारी करने की बात कही।
ज्ञात हो की 16 अप्रैल की शाम गांव ही तीन बटिया के समीप काली ब्रह्म पूजा कर घर वापस लौटने के दौरान एक युवक के द्वारा की गई फायरिंग में गांव के ही गोरख शाह के 22 वर्षीय पुत्र रोहित कुमार उर्फ संकट मोचन गंभीर रूप से जख्मी हो गया था। जख्मी युवक का इलाज समस्तीपुर के आदर्शनगर स्थित कृष्णा हॉस्पिटल में कराया जा रहा हैं। वहीं थाना अध्यक्ष राकेश कुमार शर्मा ने गिरफ्तार युवक से पूछताछ के उपरांत आगे की कार्रवाई करने की बात कही है।