ऐतिहासिक स्थलों के अवलोकन के लिये इंटर विद्यालय कर्पूरीग्राम से छात्र-छात्राओं का दल दरभंगा रवाना
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े
समस्तीपुर : प्रभावती रामदुलारी इंटर विद्यालय कर्पूरीग्राम के कक्षा 9 एवं 10 के 50 छात्र-छात्राओं का दल मंगलवार को मुख्यमंत्री बिहार दर्शन योजना के तहत बस द्वारा शिक्षक सुभीत कुमार सिंह के नेतृत्व में राजेंद्र कृषि विश्वविद्यालय पूसा मार्ग होते हुए दरभंगा के दार्शनिक स्थल, विश्वविद्यालय, मनोकामना व श्यामा मंदिर एंव तारामंडल परिभ्रमण के लिए रवाना हुआ। छात्र-छात्राओं के परिभ्रमण दल को प्रभारी प्रधानाध्यापक किरण झा व वरीय शिक्षिका डॉ. बेबी कुमारी, विद्यालय प्रबंधन समिति के सदस्य नित्यानंद ठाकुर आदि ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
मौके पर प्रधानाध्यापक ने कहा कि मुख्यमंत्री बिहार दर्शन योजना, बिहार सरकार की एक महत्वाकांक्षी योजना है। इसके फलस्वरुप बच्चों का ज्ञान स्थाई होता है। यह हमारी विद्यालयी पाठ्यचर्या का एक अभिन्न अंग है। उन्होंने छात्रों से कहा कि वह अपने साथ नोटबुक रखें तथा परिभ्रमण के दौरान मिलने वाली जानकारियों को नोट करें तथा विद्यालय लौटने पर उन जानकारियों को अपने सहपाठियों के साथ साझा करें, जिससे विद्यालय के अन्य बच्चे भी लाभांवित हो सके।
बेबी कुमारी ने सरकार की इस कार्यक्रम की सराहना करते हुए उन्होंने कहा कि परिभ्रमण से बच्चों में बौद्धिक विकास होता है। सरकारी स्कूल में पढ़ने वाले कई ऐसे बच्चे भी हैं जिनके अभिभावक अपने बच्चों को इन ऐतिहासिक स्थलों को दिखाने में सक्षम नहीं हैं। लिहाजा सरकारी मद की राशि से बच्चों को परिभ्रमण पर ले जाना बच्चों के लिए लाभकारी है।
रवानगी के मौके पर शिक्षक रजनीश कुमार पाण्डेय, शशि गुप्ता, मुस्कान गुप्ता, धीरज कुमार, डॉ. ओम प्रकाश दास, संजीव नयन, नितेश कुमार निशांत, संजय कुमार पासवान, महमूद आलम, सोनू कुमार, कीर्ति किरण, अमरनाथ केसरी, तरुण झा, प्रियंवदा, संजीव कुमार महतो, संजीव झा, विद्यालय समिति के सदस्य नित्यानंद ठाकुर सहित कई शिक्षक व अभिभावकों ने बच्चों को शुभकामनाएं दी।