समस्तीपुर के दो हथियार तस्कर मुंगेर में हुए गिरफ्तार, जिले में हथियारों की तस्करी पर अंकुश लगाने में पुलिस विफल
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े
मुंगेर/समस्तीपुर :- मुंगेर पुलिस ने गुरुवार की रात श्रीकृष्ण सेतु पर समस्तीपुर के दो हथियार तस्करों को गिरफ्तार किया। अपराधियों के पास से एक पिस्टल, एक देशी कट्टा व दस जिंदा कारतूस बरामद किये गये। जबकि दो बाइक को भी पुलिस ने जब्त किया लिया है। गिरफ्तार हथियार तस्कर की पहचान समस्तीपुर जिले के हसनपुर थाना क्षेत्र के जोरी गांव निवासी लाल महतो के 22 वर्षीय पुत्र लालो कुमार एवं बल्लवपुर निवासी गरीब लाल यादव के 26 वर्षीय पुत्र धर्मेद्र कुमार उर्फ बबलु यादव के रूप में हुई है।
इस संबंध में मुंगेर मुफस्सिल थानाध्यक्ष विपिन कुमार ने बताया कि आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज कर दोनों को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है। उन्होने बताया कि मुफस्सिल थाना पुलिस को सूचना मिली थी कि एक बाइक पर सवार दो लोग हथियारों का खेप लेकर गंगा पार से श्रीकृष्ण सेतु होकर हथियारों की डिलीवरी देने के लिए जा रहा है। पुलिस टीम ने श्रीकृष्ण सेतु लाल दरवाजा टीओपी के समीप वाहन जांच शुरू की।
इसी दौरान एक मोटर साइकिल सवार को रोका गया। तलाशी के दौरान उसके पास से पिस्टल, कट्टा व कारतूस बरामद किया गया। जिसके बाद पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर थाना लाया। थानाध्यक्ष ने बताया कि दोनों बेगूसराय जीरो माइल से पुल होकर मुंगेर आ रहा था। जिसके पास से हथियार व कारतूस बरामद किया गया। वह हथियार डिलीवरी देने आया था. प्राथमिकी दर्ज करते हुए दोनों को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया।