मथुरापुर थाना में अब हांसा पंचायत भी शामिल, पहले 15 किलोमीटर दूर जाना पड़ता था वारिसनगर
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े
समस्तीपुर/वारिसनगर :- प्रशासन ने हांसा पंचायत को मथुरापुर थाना क्षेत्र में शामिल कर दिया है। पहले मथुरापुर थाना क्षेत्र में तीन पंचायतें थीं। अब हांसा को जोड़कर इनकी संख्या चार हो गई है। मथुरापुर, सारी, शेखोपुर और हांसा पंचायत अब इसी थाना क्षेत्र में आएंगे। पहले हांसा पंचायत के लोगों को वारिसनगर थाना जाने के लिए करीब 15 किलोमीटर की दूरी तय करनी पड़ती थी। अब मथुरापुर थाना महज पांच किलोमीटर के दायरे में आ गया है। मथुरापुर ओपी को पहले ही थाना में उत्क्रमित किया जा चुका है। इस संबंध में सरकार के उप सचिव ने पत्र जारी किया है।