मौलाना मजहरुल हक टीचर्स ट्रेनिंग कॉलेज में मनाया गया विश्व पृथ्वी दिवस समारोह
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े
समस्तीपुर : मौलाना मजहरुल हक़ टीचर्स ट्रेनिंग कॉलेज, मथुरापुर में विश्व पृथ्वी दिवस समारोह मनाया गया। कार्यक्रम में पृथ्वी दिवस 2025 की थीम “ हमारी शक्ति हमारा ग्रह” पर विस्तृत चर्चा की गयी। इसमें मुख्य अतिथि इन्टेक, दरभंगा के संयोजक प्रो. डॉ. एन. के अग्रवाल ने कहा कि प्रत्येक व्यक्ति को चाहिए कि वे पर्यावरण संरक्षण पर काम करें।
पृथ्वी हमारी माता है, पृथ्वी की रक्षा करना हमारा पुनीत कर्तव्य है। पर्यावरण का असंतुलन हमारी जिंदगी को खराब कर रहा है। पर्यावरण के असंतुलन से ही प्रदूषण का प्रभाव मानव जीवन पर पड़ रहा है। इसकी रक्षा कर ही मानव जाति को तथा सभी जीवित पदार्थ को बचाया जा सकता है। जागरूकता फैलाकर ही पर्यावरण असंतुलन को रोका जा सकता है।
मौके पर कॉलेज के प्राचार्य डॉ. अनजुम वारिस, डॉ. अशोक कुमार अकेला, डॉ. रंजीता कुमारी, सविता कुमारी, रंजना कुमारी, डॉ. सेराज अंसारी, गौतम गोविंद, शशि कुमार, विकास मिश्रा, फैयाज आलम, स्वाति कुमारी, जुल्फेकार आलम आदि ने अपने-अपने विचार रखें।