समस्तीपुर : जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों में हत्या और लूट जैसी वारदातों में वृद्धि हो रही है। हालांकि पुलिस के द्वारा लगातार इसका खुलासा भी किया जा रहा है लेकिन इसके बावजूद भी कई ऐसे चर्चित मामले हैं जिसका खुलासा समस्तीपुर पुलिस से अब तक नहीं हो पाया है। जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों में कई कांड ऐसे हैं जिसकी जांच ठंडे बस्ते में चली गई व अपराधी गिरफ्त में नहीं आए। चाहे वह हलई थाना क्षेत्र के दरबा चौर में स्कूल से लौट रहे शिक्षक चितरंजन कुमार की गोली मारकर हत्या हो,
कल्याणपुर थाना क्षेत्र के मुक्तापुर में प्रापर्टी डीलर विजय गुप्ता और दिव्यांग ई-रिक्शा चालक गणेश सहनी का डबल मर्डर हो, दलसिंहसराय थाना क्षेत्र के चकशेखू मोहल्ला में ऑटो स्टैंड संचालक अशोक राय की हत्या हो या फिर अंगारघाट थाना क्षेत्र के चैता उत्तरी दशरजा चौर में अज्ञात महिला की अर्धनग्न अवस्था में गला दबाकर हत्या कर लाश फेंकी हो। इन सभी मामलों में पुलिस के हाथ अब तक खाली है, और सभी मामले समस्तीपुर पुलिस के लिये ब्लाइंड साबित हो रहे हैं।
पटोरी प्रखंड के मध्य विद्यालय जोरपुरा में कार्यरत शिक्षक चितरंजन कुमार को बाइक सवार बदमाशों ने 5 नवंबर 2024 को गोली मारकर हत्या कर दी थी। घटना हलई थाना क्षेत्र के दरबा चौर में नून नदी बांध के पास हुई थी। घटना तब हुई जब शाम 5 बजे शिक्षक स्कूल में छुट्टी के बाद घर लौट रहे थे। लेकिन पुलिस अभी तक इस मामले का खुलासा नहीं कर सकी है। धीरे-धीरे ही सही हर पहलू पर जांच हो चुकी है लेकिन कोई ऐसा ठोस सबूत नहीं मिला, जिससे शिक्षक हत्याकांड का खुलासा हो सके। हालांकि हाल ही में घटनास्थल और पीड़ित परिवार के घर पहुंचकर एसपी अशोक मिश्रा ने पूछताछ व जांच की थी।
कल्याणपुर थाना क्षेत्र के मुक्तापुर गांव में हुये डबल मर्डर का खुलासा अब तक नहीं हो सका है। 21 दिसंबर को प्रॉपर्टी डीलर विजय गुप्ता एवं दिव्यांग ई-रिक्शा चालक गणेशी साहनी की बाइक सवार बदमाशों के द्वारा गोली मारकर हत्या कर दी थी। इस घटना के महीनों बीत जाने बाद भी पुलिस अंधेरे में ही तीर मार रही है। हालांकि मृतकों के साथ ई-रिक्शा पर बैठे प्रॉपर्टी डीलर सुधीर मधान इसमें बाल-बाल बच गया था। घटना के तीन महीने बाद एकाएक सुधीर मधान को पुलिस ने गुपचुप तरीके से गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। लेकिन इस हत्याकांड को क्यों अंजाम दिया गया था, पुलिस ने अब तक यह स्पष्ट नहीं किया है और ना ही इस हत्याकांड में सुधीर मधान की भूमिका को स्पष्ट कर पायी है। इस हत्याकांड में और भी कौन-कौन से लोग शामिल है इस बात का भी समस्तीपुर पुलिस खुलासा नहीं कर सकी है। पुलिस की गिरफ्त से अब तक घटना को अंजाम देने वाले तीनों शुटर फरार भी चल रहे है। तीनों बाइक सवार शूटर सीसीटीवी में कैद भी हुए थे लेकिन अब तक तीनों की पहचान तक नहीं हो सकी है। घटना के दिन एसपी ने भी पहुंच वहां जांच किया था।
दलसिंहसराय थाना क्षेत्र के एसएच-88 पर बने फ्लाई ओवर ब्रिज के नीचे 25 नवम्बर की रात ऑटो स्टैंड संचालक अशोक राय की हत्या मामले भी पुलिस को कुछ खास सफलता नहीं मिली है। इस घटना में शामिल किसी भी अपराधी की गिरफ्तारी नहीं की जा सकी है। इस संबंध दलसिंहसराय एसडीपीओ विवेक शर्मा ने बताया कि इस हत्याकांड मामले में दो आरोपियों पर केस ट्रू हुआ है, हालांकि वह फरार चल रहा है। घटनास्थल का एसपी अशोक मिश्रा ने भी पहुंच निरीक्षण किया था। उन्होंने दावा किया है की इस हत्याकांड को जमीनी विवाद में अंजाम दिया गया था और इसका खुलासा भी जल्द ही कर लिया जाएगा, लेकिन घटना के पांच महीने बीत जाने के बावजूद पुलिस अब तक किसी की भी नामजद आरोपी की गिरफ्तारी नहीं कर सकी है।
अंगारघाट थाना क्षेत्र के चैता उत्तरी पंचायत के दशरजा चौर में एक गेहूं की खेत में 31 मार्च की सुबह एक महिला का शव मिलने की सूचना पर इलाके में सनसनी फैल गयी थी। घटना के इतने दिन बीत जाने के बावजूद भी पुलिस हत्यारे को ढूंढना तो दूर अब तक मृत महिला की शिनाख्त तक नहीं कर सकी है। इस हत्याकांड के बाद एसपी अशोक मिश्रा ने भी घटना स्थल का निरीक्षण किया था। इस संदर्भ में दलसिंहसराय एसडीपीओ विवेक कुमार शर्मा ने बताया कि प्रथम दृष्टया प्रतीत हो रहा है कि महिला को कहीं अन्यत्र दुपट्टा जैसी किसी कपड़ा से गला दबा कर हत्या कर साक्ष्य छुपाने की नीयत से लाश को घटना स्थल पर फेंक दिया है।
सभी मामलों की बारीकी से जांच की जा रही है और जल्द ही सभी हत्याकांड मामले में आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा। डबल मर्डर मामले में पहले ही एक गिरफ्तारी हो चुकी है। किसी निर्दोष को सजा न हो, इसलिए पुलिस साक्ष्यनुसार कारवाई कर रही है। जल्द ही पाजिटिव रिजल्ट देखने को मिलेगा।
अशोक मिश्रा, एसपी, समस्तीपुर
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े समस्तीपुर : मथुरापुर थाना क्षेत्र के रामनगर में…
पहलगाम आतंकी घटना के बाद आतंकी संगठनों द्वारा हिंसक कार्रवाई की आशंका को देखते हुए…
बिहार में सोमवार को दो भ्रष्ट लोकसेवकों पर निगरानी का डंडा चला। पटना निगरानी टीम…
आए दिन आरजेडी नेता तेज प्रताप यादव अपने अजीबो-गरीब बयान की वजह से सुर्खियों में…
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े समस्तीपुर :- मुफस्सिल थाने पुलिस ने नीट परीक्षा…
जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में 22 अप्रैल को हुए आतंकी हमले में शहीद हुए नौसेना अधिकारी…