समस्तीपुर: घर से लापता तीन स्कूली छात्राओं को पुलिस ने उत्तर प्रदेश से किया बरामद
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े
समस्तीपुर/विद्यापतिनगर : विद्यापतिनगर थाना क्षेत्र के एक गांव से मंगलवार को लापता हुई तीन स्कूली छात्राओं को पुलिस ने उत्तर प्रदेश के गोंडा से रिकवर किया गया है। लापता होने वाली छात्राओं में एक इसी साल मैट्रिक की परीक्षा उत्तीर्ण की है, जबकि दो अन्य सातवीं कक्षा की छात्रा बताई जा रही है। घटना के संबंध में बताया गया कि थाना क्षेत्र के एक गांव से एक ही मोहल्ले में रहने वाली तीन छात्रा मंगलवार की दोपहर से लापता हो गई थी।
घर से गायब होने वाली छात्राओं के अभिभावकों द्वारा तीनों लड़कियों की काफी खोजबीन की गई, लेकिन कोई सफलता हाथ नहीं लगी। बाद में घटना की सूचना विद्यापतिनगर थाना की पुलिस को दी गई। थानाध्यक्ष फिरोज आलम ने बताया कि पुलिस के द्वारा घटना की गंभीरता को देखते हुए त्वरित कार्रवाई शुरू की गई, जिसके बाद तकनीकी व मानवीय सूचना के आधार पर जानकारी मिली की तीनों छात्रा सहरसा-अमृतसर जनसेवा एक्सप्रेस से अमृतसर के लिए रवाना हुई है।
थानाध्यक्ष ने बताया कि इस बात की जानकारी तत्काल गोरखपुर आरपीएफ को दी गई, जिसके बाद गोंडा रेलवे स्टेशन से जीआरपी ने तीनों छात्रा को रिकवर कर चाइल्ड हेल्थ लाइन को सौंप दिया है। उधर तीनों छात्रा की रिकवरी के बाद अभिभावक गोंडा के लिए रवाना हो गए हैं।