Samastipur

समस्तीपुर में कहीं स्कूल तो कहीं स्वास्थ्य केंद्र व निजी भवनों में चल रहा थाना, इस वर्ष तक सभी थानों के पास होगी अपनी जमीन

IMG 20241130 WA0079IMG 20241130 WA0079

यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े

समस्तीपुर [अविनाश राय]: हर थानों का अपना भवन हो। जिससे पुलिसकर्मियों को पुलिसिंग व अवागमन की समस्या से मुक्ति मिले। इसके लिये लगातार प्रयास किया जा रहा है। इसी कड़ी में जिले के आधा दर्जन थानों के भवन का निर्माण कार्य शुरू है। जिससे नये भवन में थानों का संचालन व पुलिस कर्मियों व पुलिस पदाधिकारियों का आवासन हो सके। कई थानों का भवन लगभग पूरा भी हो चुका है और हेंडओवर होना बाकी है। वहीं कई भवन अभी निर्माणाधीन ही है।

बता दें कि समस्तीपुर जिले में कुल 35 थानें है इसमें से 32 थानों की अपनी जमीन है, वहीं तीन थानों क्रमशः मुफस्सिल, साइबर व यातायात थानें की जमीन भी देखी जा रही है। हालांकि उन तीनों थाने की जमीन भी लगभग चिन्हित की जा चुकी है, बस मुख्यालय स्तर से फाइनल होना बाकी है। अभी मुफस्सिल, साइबर व यातायात थाना नगर थाना परिसर में संचालित है। साइबर थाना महिला थाना के दूसरे तल पर संचालित है।

जिन थाना के भवनों का निर्माण चल रहा है और निर्माण होकर हेंड ओवर होना बाकी है उनमें विद्यापतिनगर, हलई, हसनपुर, पटोरी, उजियारपुर, वैनी, विभूतिपुर, अंगारघाट व घटहो थाना शामिल है। वहीं एससी/एसटी थाना व महिला थाना एक ही जगह बनाया जाना है। जिस जगह पर पहले एससी/एसटी थाना था उसी जगह पर यह दोनों थाना का अपना भवन होगा। फिलहाल उसका काम शुरू नही हुआ है। फंड आते ही एससी/एसटी थाना व महिला थाना के भवन का निर्माण कार्य भी शुरू कर दिया जाएगा।

विभाग का लक्ष्य है की अन्य बचे थानों के भवन का काम भी इस वर्ष तक पूर्ण कर लिया जाए। जिससे नये भवन में थानों का संचालन व पुलिस कर्मियों व पुलिस पदाधिकारियों का आवासन हो सके। हालांकि जब तक भवन का निर्माण कार्य पूरा नहीं हो जाता है तब तक पुलिसकर्मियों की परेशानी बनी रहेगी।

कहीं स्कूल तो कहीं अस्पताल के भवन में संचालित हो रहा है थाना :

लरझाघाट थाना मध्य विद्यालय के भवन में चल रहा है। स्थिति यह है कि पुलिसकर्मियों और विद्यार्थियों को एक ही परिसर में रहना पड़ता है, जिससे न केवल शिक्षा का माहौल प्रभावित होता है बल्कि कानून व्यवस्था के संचालन में भी बाधा आती है। इसी तरह, मोहनपुर थाना प्राथमिक स्वास्थ्य उपकेन्द्र के भवन में चलाया जा रहा है।

वहीं पटोरी थाना कल्याण छात्रावास में, कर्पूरीग्राम थाना पूर्व पंचायत भवन में, घटहो थाना निजी भवन में, शिवाजीनगर थाना सामुदायिक भवन में, हलई थाना किराये पर, वैनी थाना किराये पर, उजियारपुर थाना किराये पर, मथुरापुर थाना बाजार समिति के भवन में, हसनपुर थाना पीडब्लयूडी आईबी भवन में, मुफस्सिल थाना नगर थाना परिसर में, अंगारघाट थाना प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के भवन में, विद्यापति नगर किसान भवन में संचालित है। कुल मिलाकर आंकड़ों के अनुसार समस्तीपुर में अभी 18 थानों के पास अपना भवन है वहीं 17 थानों के पास अपना भवन नहीं है। वहीं 19 थानों में आंगतुक कक्ष बने हुए है।

हाजत व मालखाना की दिक्कतें :

कई थानों का अपना भवन नहीं होने से मालखाना व हाजत की समस्या हैं। नतीजा मालखाना में सामान खराब व गायब होने के साथ हाजत से बंदियों के भागने की भी आशंका बनी रहती है। एक ओर जहां पुलिसकर्मी एके 47 व इंसास राइफल समेत कई तरह के अत्याधुनिक हथियार से लैस हैं। वहीं दूसरी ओर थाना भवन व मालखाना की सही व्यवस्था नहीं है। कहने को तो ये थाना है, लेकिन कईयों के पास न भवन ना मालखाना है। नतीजा पुलिसकर्मियों को जब्त सामान रखने में काफी परेशानी हो रही है। लेकिन आने वाले कुछ वर्षों में यह समस्या दूर होने वाली है।

———-

बाइट :

इस वर्ष के अंत तक सभी थानों के पास अपनी जमीन होगी। आधा दर्जन थानों की भवन अभी निर्माणाधीन है वहीं अन्य थानों में भी जल्द भवन निर्माण का कार्य शुरू कराया जाएगा। थाना भवन के निर्माण की लगातार माॅनिटरिंग की जा रही है।

अशोक मिश्रा, एसपी, समस्तीपुर

Avinash Roy

Recent Posts

मंडल कारा के विचाराधीन बंदी की तबीयत बिगड़ी, अस्पताल में कराया गया भर्ती

यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े   समस्तीपुर : समस्तीपुर मंडल कारा में बंद एक…

25 minutes ago

बिहार: पेपर अपडेट नहीं तो गाड़ी लेकर ना निकलें, टोल प्लाजा पर लग गया 80 करोड़ रुपये का ऑटोमैटिक जुर्माना

अगर आपकी गाड़ी के कागजात अपडेट नहीं हैं तो हाइवे पर निकलने से पहले एक…

2 hours ago

समस्तीपुर में डिप्टी सीएम ने कहा- “जाति की नहीं विकास की राजनीति चलेगी”, महागठबंधन पर भी साधा निशाना

समस्तीपुर : बिहार के उप-मुख्यमंत्री सह कृषि मंत्री विजय सिन्हा सोमवार को समस्तीपुर पहुंचे। इस…

3 hours ago

समस्तीपुर में लव मैरिज के 6 महीने बाद नवविवाहिता की संदेहास्पद मौत, पिता बोले- दहेज नहीं मिलने पर ससुराल वालों ने कर दी ह’त्या

समस्तीपुर : समस्तीपुर में दहेज के लिए एक नवविवाहिता की हत्या का मामला सामने आया…

4 hours ago

समस्तीपुर SP ने जनता दरबार में 22 मामलों कि सुनवाई की, प्रत्येक कार्यदिवस पर होता है जनता दरबार का आयोजन

यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े  समस्तीपुर : पुलिस कप्तान अशोक मिश्रा द्वारा प्रत्येक…

5 hours ago

समस्तीपुर सदर SDO की अध्यक्षता में अनुमंडल अनुश्रवण समिति की बैठक आयोजित, कई अहम मुद्दों पर की गई चर्चा

यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े  समस्तीपुर : अनुश्रवण समिति की बैठक का आयोजन…

5 hours ago