समस्तीपुर: रसलपुर गंगा घाट पर महाआरती का आयोजन, बनारस से आए पंडितों ने विधि विधान के साथ की पूजा-अर्चना
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े
समस्तीपुर/मोहनपुर : समस्तीपुर जिले के मोहनपुर प्रखंड अंतर्गत रसलपुर गंगा घाट पर महाआरती का आयोजन मंगलवार संध्या में किया गया। बताते चले की जिला गंगा समिति जिला प्रशासन द्वारा गंगा स्वच्छता पखवाड़ा 2025 के तहत इस कार्यक्रम के अंतिम दिन गंगा महा आरती का आयोजन किया गया। इस दौरान डीसीएलआर प्रियंका कुमारी, प्रखंड विकास पदाधिकारी निगम झा और सीओ भाग्यश्री, नमामि गंगे के जिला संयोजक धर्मवीर कुमार सहित सैकड़ों लोग इस मौके पर मौजूद रहे।
कार्यक्रम की शुरुआत बनारस से आए पंडित राजमद पांडे, शुभम त्रिवेदी व शिवम मिश्रा ने विधि विधान के साथ पूजन व गंगा की महाआरती की। इस दौरान सैकड़ो दीपो से रसलपुर गंगा घाट जगमगा उठा। साथ ही गंगा घाट के पास पौधारोपण भी किया गया। बताते चले की स्वच्छता पखवाड़ा के तहत मोहनपुर प्रखंड अंतर्गत जिला गंगा समिति जिला प्रशासन द्वारा 16 मार्च से लेकर 31 मार्च तक स्वच्छता को लेकर कई कार्यक्रम आयोजित किए गए। जिसमें हस्ताक्षर अभियान स्वच्छता शपथ और पौधारोपण किया गया।
स्वच्छता पखवाड़ा के तहत जिला प्रशासन के द्वारा चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन भी किया गया। गंगा स्वच्छता पखवाड़ा 16 दिनों के पखवाड़े में अलग-अलग कार्यक्रम किए गए जिसके तहत यह संदेश दिया गया कि गंगा को कैसे स्वच्छ और निर्मल बनाना है। वहीं आज दीपोत्सव और महागंगा आरती का आयोजन कर इस कार्यक्रम का समापन किया गया। इस कार्यक्रम के दौरान डीसीएलआर प्रियंका कुमारी ने बताया कि गंगा हमारी जीवनदायनी है इसकी स्वच्छता एवं निर्मलता को बनाए रखना हम सभी का कर्तव्य है इसीलिए लोगों को भी स्वच्छता पखवाड़ा कार्यक्रम के तहत गंगा को निर्मल रखने के लिए जागरूक किया गया।