समस्तीपुर/मोहिउद्दीननगर :- मोहिउद्दीननगर थाना क्षेत्र के कल्याणपुर बस्ती हाई स्कुल के समीप हुई सीएसपी लूट के बाद हवा में 25 से 30 उम्र के लुटेरों द्वारा लहराते पिस्टल और अन्य हथियारों व धमकियों के सामने लोग मुकदर्शक बने रहे। हालांकि सीएसपी लूट के बाद जैसे ही सभी लुटेरा दोनों बाइक पर बैठ कर चले कि उसके ऊपर एक ईट से प्रहार किया गया। जिससे एक लुटेरा को उसके कंधे पर ईट भी लगी। लेकिन उसकी अपाचे बाईक ने स्पीड पकड़ी और आगे की ओर बढ़ते चला गया। अन्यथा घटना कुछ और होती।
लोगों का बताना है कि अपराधी लगरजना पुल से होकर विद्यापतिनगर कि ओर बढ़ते चला गया। सोमवार को दिन दहाड़े हुई इस लूट की घटना से व्यवसायियो में दहशत है। इतना ही नहीं सीएसपी संचालक ने बताया कि कई बार डायल 112 पुलिस टीम को फोन किया गया था। यदि पहली बार में डायल 112 कि पुलिस सक्रियता दिखाती तो सम्भव था लूट कि घटना मे कुछ नया मोड़ आ जाती।
मदुदाबाद से सटे कल्याणपुर बस्ती हाई स्कुल के समीप बाजार और पेठिया एक साथ है। जहां सैंकड़ो लोगो कि भीड़ लगी होती है। उस बीच से दिन दहारे दो लाख तेरह हजार की लूट से व्यवसायी की चिंता लाजमी है। संचालक ने बताया कि अपराधी ने सीएसपी काउंटर के सभी शीशे को पिस्टल के बट से तोड़ डाला। वहीं भाई सौरव और महिला स्टाफ से बदसलुकी भी किया।
इधर थानाध्यक्ष गौरव प्रसाद ने बताया कि 112 नंबर का कंट्रोल पटना से किया जाता है। उसके बाद संबंधित थाने को सुचना मिलती है, जिस पर पुलिस कार्यवाई करती है। वहीं पटोरी डीएसपी वीरेन्द्र कुमार मेधावी ने बताया कि सीएसपी लूट मामले मे निकट और लुटेरों को भागने की दिशा में कई सीसीटीवी को खंगाला गया है। जल्द ही लुटेरों की पहचान और उसे पुलिस गिरफ्तार करेंगी। घटना के बावत डीआईवी व एफएसएल की टीम जांच मे जुटी है। पुलिस भी लगातार छापेमारी कर रही है। एसपी अशोक मिश्रा ने भी घटनास्थल पर पहुंच छानबीन की।
रेलवे देशभर के सभी स्टेशनों पर एक जैसी घड़ी लगायेगा. उस घड़ी का डिजाइन आम…
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े समस्तीपुर/विभूतिपुर [केशव बाबू] :- विभूतिपुर थाना क्षेत्र के…
भारतीय सेना ने पहलगाम हमले को जख्मों का बदला लिया है। इसके लिए भारतीय सेना…
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े समस्तीपुर : समस्तीपुर जिले के मुसरीघरारी थाने में…
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े समस्तीपुर/पूसा : वैनी थाना क्षेत्र के महमदपुर कोआरी…
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े समस्तीपुर :- शहर को अतिक्रमण मुक्त करने के…