मोहिउद्दीननगर में हुए CSP लूटकांड मामले में जांच के लिये बनी SIT
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े
समस्तीपुर/मोहिउद्दीननगर :- मोहिउद्दीननगर मे सोमवार को हुई सेंट्रल बैंक ऑफ़ इंडिया के सीएसपी लूट मामले में मंगलवार को संचालक ने थाने मे प्राथमिकी दर्ज कराई। जिसमे हथियार से लैश नकाबपोश 6 अज्ञात लुटेरों को आरोपित किया है। इधर पुलिस अधीक्षक अशोक मिश्रा ने सीएसपी लूट मामले का उदभेदन को लेकर एसआईटी की टीम गठित की है जिसमे डीएसपी वीरेन्द्र कुमार मेधावी के नेतृत्व मे थानाध्यक्ष गौरव प्रसाद, एसआई प्रियंका कुमारी, एसआई गुड्डू कुमार, एसआई राम कुमार सहित कई पुलिस पदाधिकारी को शामिल किया गया है।
पुलिस लुटेरों की सुराग व पहचान के लिए कई जगहों के सीसीटीवी कैमरे को खंगाल रही है। लुटेरों के अलावे स्थानीय लाइनर की भूमिका होने की आशंका को लेकर उसे चिन्हित व उसकी तलाश मे भी जूट गई है। थाना अध्यक्ष गौरव प्रसाद ने बताया कि लूट को लेकर पुलिस अंतरिम बिन्दुओ पर कार्य कर रही है। जल्द ही लाइनर और लुटेरों की पहचान व उसकी गिरफ्तारी होंगी।